शास्त्री भवन में आग लगने के बाद राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला
शास्त्री भवन में आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नही है। इसमें कई प्रमुख मंत्रालय हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शास्त्री भवन में आग लगने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। इस भवन में कई प्रमुख मंत्रालय हैं। “मोदी जी जलती हुई फाइलें आपको बचाने वाली नही हैं। आपके फैसले का दिन आ रहा।”है राहुल गांधी ने ट्वीट किया।
कांग्रेस प्रमुख ने नरेंद्र मोदी पर राफेल विमान सौदे को लेकर निशाना साधा। जिसमें जोर देकर कहा गया की फ्रांसीसी विमानों के सौदे का जिक्र किया गया। दोपहर को लगी आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। इस आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की कम से कम सात गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची।
शास्त्री भवन में कानून और न्याय,मानव संसाधन विकास ,सुचना और प्रसारण ,कारपोरेट मामले ,रसायन एवं पेट्रोकैमिकल,संस्कृति और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय हैं।
Modi ji burning files is not going to save you. Your day of judgement is coming. https://t.co/eqFvTJfDgY
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2019