Site icon www.4Pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोनावायरस संक्रमण के मात्र 18870 नए केस और 378 की मौत, देखें रिपोर्ट

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घट रहे हैं। मंगलवार के दिन बीस हजार से कम मामले दर्ज किए गए थे। दूसरे दिन यानि आज बुधवार को भी कोरोना संक्रमण के नए मामले 20 से कम दर्ज किए गए हैं। 

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घट रहे हैं। मंगलवार के दिन बीस हजार से कम मामले दर्जh किए गए थे। दूसरे दिन यानि आज बुधवार को भी कोरोना संक्रमण के नए मामले 20 से कम दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 29 सितंबर 2021 बुधवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसर देश भर में कोरोना संक्रमण के नए मामले 20 हजार से कम दर्ज किए गए हैं। ये केस पिछले 24 घंटों के हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संरमण के 18870 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसी दौरान 28178 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीँ,बीते 24 घंटे में (कल सुबह आठ बजे से आज सुबह आठ बजे तक ) 378 COVID 19 मरीजों की जान जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कुल कोरोना संक्रमण के केस 33716451 हैं। जिनमें से 32986180 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। भारत में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 282520 रह गई है। वहीँ इस भयंकर महामारी के कारण अब तक 4 लाख 47 हजार 751 लोगों की जान जा चुकी है।

बता दें, इस समय देश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य केरल है। केरल में पिछले 24 घंटों में 11,196 कोरोना संक्रमण के केस दर्ज हुए हैं। राज्य में 149 लोगों की मौत हुई है।

देश भर में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक  876663490 वैक्सीन की डोज दी गई हैं। जिनमें से 5413332 डोज कल यानी मंगलवार के दिन दी गई हैं।

केंद्रीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार तक 567450185 कोरोना के सैंपल लिए गए। जिनमें से 1504713 सैंपल टेस्ट कल लिए गए हैं।

Exit mobile version