Parambir Singh गृह मंत्री के खिलाफ CBI जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह
मार्च 22, 2021 | by pillar
Parambir Singh: मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका में कहा गया है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ आरोपों की सीबीआई जांच तुरंत निष्पक्ष और सही तरीके से कराई जाए और उनके ट्रांसफर को रद्द किया जाए।
Parambir Singh ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की
मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के पास जिलेटिन से लदी कार बरामद होने के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है । मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh )ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है । परमबीर सिंह ने अपने पत्र मामले में याचिका दाखिल करके सीबीआई की जांच की मांग की है ।
पूर्व मुंबई पुलिस सीपी परमबीर सिंह की याचिका में कहा गया है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ आरोपों की सीबीआई जांच तुरंत निष्पक्ष और सही तरीके से कराई जाए, साथ में उनके ट्रांसफर को भी रद्द किया जाए ।
Parambir Singh ने गृह मंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाया
बता दें कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने पत्र लिखकर गृह मंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाया था कि उन्होंने निलंबित अफसर वाजे को 100 करोड़ों पर वसूली करने के लिए हर महीने का टारगेट दिया था । इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है ।
Parambir Singh का महाराष्ट्र के गृहमंत्री को लेकर बड़ा खुलासा
महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का मुद्दा आज लोकसभा और राज्यसभा में भी उठाया गया है। संसद में बीजेपी के मनोज कोटक ने 100 करोड़ का मुद्दा उठाया । वहीं पार्टी के सांसद राकेश सिंह ने सदन में कहा कि महाराष्ट्र में बेमेल गठबंधन की सरकार है । क्या वजह है वह अब गृह मंत्री को बचाया जा रहा है ? इस बात की निष्पक्ष जांच केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा कराई जानी चाहिए , साथ में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की भी मांग की है ।
मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत
रिलायंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित निवास एंटीलिया के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी में विस्फोटक मिलने और फिर गाड़ी को उसके संभावित मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत की जांच चल रही है ।
इस मामले में मुंबई पुलिस के आयुक्त परमबीर सिंह को होमगार्ड विभाग में ट्रांसफर कर दिया था । इसके बाद परमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखकर गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि उन्होंने कई पुलिस अफसरों के सामने 100 करोड रुपए की वसूली का लक्ष्य रखा था ।
RELATED POSTS
View all