Parineeti-Raghav: शादी से पहले परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा ने गोल्डन टेंपल में टेका मत्था, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीरें 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते है। इससे पहले दोनों अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने हाल ही में सगाई की है। वहीं अब फैंस को दोनों की शादी का इंतजार है। हाल ही में परिणीति और राघव अमृतसर के गोल्डन टेंपल में मत्था टेकने पहुंचे। इस दौरान की कंई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं परिणीति ने भी अपने अपने गोल्डन टेंपल विजिट की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने मन की बात लिखी है।

राघव चड्डा संग गोल्डन टेंपल पहुंची परिणीति

राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा की कंई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीरों में दोनों को अमृतसर के गोल्डन टेंपल में मत्था टेकते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान परिणीति ऑफ वाइट कलर का सूट पहने और सिर पर दुप्पटा ओढ़े नजर आई। वहीं राघव चड्डा इस दौरान वाइट कलर का कुर्ता-पायजामा पहने दिखे।

परिणीति ने गोल्डन टेंपल की इस विजिट को बताया खास

परिणीति चोपड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस दौरान की एक तस्वीर साझा की है। इस दौरान कपल हाथ जोड़कर भगवान का आशीर्वाद लेते नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘इस बार की मेरी यात्रा और भी खास थी; उसके साथ मेरी तरफ से।’

राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा की शादी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते है। खबर है कि दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान में वेन्यू फाइनल किया है।

यह भी पढ़े: Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा ने फाइनल किया वेडिंग वेन्यू, राजस्थान के इस रिसॉर्ट में करेंगे शादी

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top