Pension news: सेवानिवृत केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने गुड न्यूज़ दी है। सरकार ने 80 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले पेंशनधारकों को 20 फीसदी अधिक पेंशन देने की घोषणा की है। 80 वर्ष की उम्र के बाद हर पूर्व कर्मचारी की पेंशन में वृद्धि होती रहेगी।
Pension का लाभ लेने वालीं के लिए गुड न्यूज़
दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने पेंशनधारकों के लिए राहत देने वाली योजना का एलान किया है। केंद्र सरकार ने पूर्व केंद्रीय कर्मचारियों को 80 वर्ष पुरे होने पर 20 फीसदी अधिक पेंशन देने की घोषणा की है , यह राशि अनुकंपा के रूप में दी जाएगी। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने इस बात की जानकारी दी है।
Pension विभाग ने की ये घोषणा
पेंशन कल्याण विभाग (DoPPW) ने सेवानिवृत केंद्रीय कर्मचारियों को अतिरिक्त पेंशन देने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस योजना के तहत केंद्रीय सिविल एम्प्लॉयीज में वे पूर्व केंद्रीय कर्मचारी लाभ ले पाएंगे जो भारतीय सेना से नहीं होंगे। जिसका तातपर्य ये है कि भूतपूर्व सैनिकों को इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
80 की उम्र के बाद बढ़ती रहेगी Pension
पेंशन संबंधी नए नियमों के अनुसार, 80 वर्ष पूर्ण होते ही पहले महीने से पूर्व केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन में 20 प्रतिशत अधिक राशि अकाउंट में आएगी। 80 साल की उम्र पार होते ही पूर्व केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन में 20 प्रतिशत अधिक पेंशन आएगी। यह लाभ 100 वर्ष या उससे अधिक की उम्र के पेंशनभोगियों के लिए बढ़ता जाएगा।
100 पार,Pension डबल
85 से 90 वर्ष तक की आयु के पेंशनधारकों की पेंशन में 30 फीसदी की वृद्धि होगी। 90 से 95 साल तक की उम्र के पेंशनधारकों की पेंशन में 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी। 100 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशन भोगियों को 100 % यानि डबल पेंशन दी जाएगी। यानि 100 पार होते ही पेंशन डबल हो जाएगी।