Site icon 4PILLAR.NEWS

देर से उठने पर अमिताभ बच्चन को लोगों ने किया ट्रोल

Amitabh Trolled: देर से उठने पर अमिताभ बच्चन को लोगों ने किया ट्रोल

Amitabh Trolled: रविवार सुबह 11:30 बजे अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए सभी लोगों को गुड मॉर्निंग विश किया, लेकिन उनके इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने उन्हें सुबह देरी से जागने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। बस फिर क्या था बिग बी ने भी उन ट्रोलर्स को उनकी ही भाषा में जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी।

Amitabh Trolled: देर से उठने पर अमिताभ बच्चन को लोगों ने किया ट्रोल

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते है। बिग बी अक्सर ट्विटर,फेसबुक, इंस्टाग्राम और अपने ब्लॉग के जरिए लोगों से जुड़े रहते है। रविवार सुबह भी बिग बी ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए अपने सभी फॉलोवर्स को गुड मॉर्निंग विश किया। अभिनेता ने ये गुड मॉर्निंग पोस्ट सुबह लगभग 11:30 बजे किया, जिसको लेकर हेटर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद अमिताभ बच्चन भी कहां चुप रहने वालों में से थे। उन्होंने सभी हेटर्स को उन्ही की भाषा में जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी।

बिग बी ने हेटर्स को दिया करारा जवाब

अमिताभ बच्चन के गुड मॉर्निंग वाले पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, ‘ये कौन सी प्रात: काल है महानालायक जी।’ इस यूजर को जवाब देते हुए बिग बी ने लिखा, ‘रात भर काम कर रहे  थे, इसलिए देर से उठे लायक जी।’ एक यूजर ने तो हद ही कर दी। उन्होंने बिग बी को ट्रोल हुए लिखा, ‘आज बहुत देर से उतरी… लगता है देसी पर आ गए आजकल, 11:30 बजे प्रात: काल।’ इस यूजर को जवाब देते हुए अभिनेता ने लिखा, ‘स्वयं नहीं पीते; औरों को पीला देते है मधुशाला।

 

इसके बाद भी ट्रोलर्स यहीं तक नहीं रुके। एक अन्य यूजर ने उन्हें अमिताभ बच्चन को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘ओ बुढऊ 12 बज रहा है और अभी शुभप्रभात कह रहे है।’ इस यूजर को जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा,’ कहने दीजिए, सत्य तो कह रहा है। नहीं मैं देश में हूँ रात भर काम कर रहा था, इसलिए देर से उठा।’ एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए बिग बी की इस पोस्ट पर कमेंट किया, ‘आपको नहीं लगता आपने बहुत जल्दी गुड मॉर्निंग विश कर दिया। इस यूजर को जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा, ‘तंज के लिए आभारी हूँ, लेकिन देर रात तक काम कर रहा था। शूटिंग आज सुबह समाप्त हुई, सोकर उठने में देरी हुई तो उठते ही विश कर दिया। यदि आपको कष्ट हुआ हो तो क्षमा प्रार्थी हूँ।’

अमिताभ बच्चन ने ट्रोल करने वाले लोगों को जिस तरह से हैंडल किया, उनका ये तरीका उनके फैंस को काफी पसंद आया। बात करें बिग बी की प्रोफेशनल लाइफ की तो वे जल्द ही गुडबाय, द इंटर्न और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में नजर आएँगे।

Exit mobile version