पॉप म्यूजिक सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने इस ट्वीट में लेडी गागा ने संस्कृत का श्लोक लिखकर भारतीय फैंस को चौंका दिया है।

पॉप सिंगर लेडी गागा ने संस्कृत में श्लोक लिखकर सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

पॉप म्यूजिक सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने इस ट्वीट में लेडी गागा ने संस्कृत का श्लोक लिखकर भारतीय फैंस को चौंका दिया है।

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और पॉप सिंगर ‘लेडी गागा’ सोशल मीडिया खूब एक्टिव रहती हैं। उनके फोटो और वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं। हाल ही में लेडी गागा ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसको लेकर सब हैरान हैं। खासकर लेडी गागा के भारतीय फैंस के लिए उनका यह ट्वीट काफी चौंकाने वाला है। दरअसल, अभिनेत्री ने अपने ट्विटर एकाउंट से संस्कृत का एक श्लोक शेयर किया है। लेडी गागा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुरे वर्ल्ड से उनके फैंस इस ट्वीट पर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।


लेडी गागा ने अपने ट्वीट में लिखा ,” लोका समस्ता सुखिनो भवंतु। ” जिसका हिंदी में अर्थ है ,दुनिया के सभी लोग सूखी रहें। उनके इस ट्वीट को अब 135,200 लाइक्स मिल चुके हैं। इस ट्वीट को 35,700 बार रीट्वीट किया जा चूका है।

 

View this post on Instagram

 

When there’s no bartender so your squad stages a heist #OceansGaga

A post shared by Lady Gaga (@ladygaga) on


आपको बता दें, पिछले दिनों लेडी गागा लॉस वेगास में एक कॉन्सर्ट के दौरान गिर गई थी। हालांकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। दरअसल लेडी गागा कॉन्सर्ट के दौरान अपने एक फैन के साथ डांस कर रही थी। फैन का पैर फिसल जाने के कारण लेडी गागा भी उनके साथ गिर गई थी।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टैगस:

टिप्पणियां

“पॉप सिंगर लेडी गागा ने संस्कृत में श्लोक लिखकर सोशल मीडिया पर मचाया धमाल” को एक उत्तर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *