प्रियंका चोपड़ा ने US कॉमेडियन रोजी ओडोनेल को खूब सुनाई खरी-खोटी, कहा-‘मेरा नाम गूगल कर लें’,जानिए क्या है पूरा मामला ?

कॉमेडियन रोजी ओडोनेल ने प्रियंका चोपड़ा को मशहूर राइटर दीपक चोपड़ा की बेटी समझ लिया था। इसके बाद जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए माफ़ी मांगी। हालाँकि माफ़ी मांगते हुए भी उन्होंने एक और गलती कर दी, जिसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने उनकी जमकर क्लास लगाई।
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल स्टार बन चुकी है ,जिन्हे हर कोई जनता है। हालाँकि बीते दिनों US कॉमेडियन रोजी ओडोनेल (Rosie O’Donnell ) ने प्रियंका चोपड़ा को पहचानने में गलती कर दी। रोजी ने हाल ही में निक जोनास और प्रियंका से मुलकात की। इस दौरान उन्होंने पीसी को फेमस राइटर दीपक चोपड़ा की बेटी समझ लिया। हालाँकि इसके बाद जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका से माफ़ी मांग ली।
रोजी ने कुछ यूँ मांगी प्रियंका से माफ़ी
रोजी ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वो कह रही है- ‘मैं मेरा बेटा और उसकी गर्लफ्रेंड ने निक जोनास और उनकी वाइफ ‘someone’ चोपड़ा को साथ देखा। जिसे मैं दीपक चोपड़ा की बेटी समझती थी। मैंने निक को हाय बोला और प्रियंका से कहा कि मैं आपके पिता को जानती हूँ। इसपर उन्होंने कहा ओह सच मैं, मेरे डैड कौन हैं। मैंने कहा दीपक चोपड़ा। तो उन्होंने कहा नहीं चोपड़ा कॉमन सरनेम है। इसके बाद वीडियो में रोजी अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगती दिखाई दी।
प्रियंका को नहीं पसंद आया रोजी के माफ़ी मांगने का तरीका
वीडियो में रोजी ने माफ़ी मांगते हुए दोबारा से गलती कर दी। उन्होंने वीडियो में प्रियंका को someone चोपड़ा कहकर पुकारा। ऐसे में रोजी ने दोबारा उन्हें पहचानने में गलती की तो प्रियंका ने उन्हें खूब लताड़ लगाई।
नाम गूगल करने की दी सलाह
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लिखा,’ सभी को नमस्कार, मैंने कभी भी अपने आप को इतना सीरियसली नहीं लिया कि हर कोई यह जाने की मैं कौन हूँ और मैंने क्या-क्या काम किए है। परंतु अगर आप एक अजीब सी निजी मुलाकात के लिए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगते है। तो मुझे लगता है कि आपको थोड़ा समय निकलकर मेरा नाम गूगल कर लेना चाहिए या मुझसे डायरेक्ट मिलने की कोशिश करनी चाहिए।
प्रियंका ने आगे कहा कि हम सभी अपने अपनी व्यक्तिगत पहचान के लिए सम्मान के पात्र है और किसी भी माफीनामे में हमें ‘someone’ और किसी की पत्नी के रूप मैं नहीं पहचाना जाना चाहिए।