प्रियंका चोपड़ा का BAFTA Awards सेरेमनी में ग्लैमरस लुक खूब हो रहा है वायरल, देखें हॉट पिक्स
अप्रैल 12, 2021 | by pillar
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका की BAFTA Awards सेरिमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। प्रियंका का हॉट अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
BAFTA अवार्ड्स 2021
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को 74 में ब्रिटिश अकैडमी अवॉर्ड फिल्म एंड टेलिविजन आर्ट्स के लिए प्रस्तुतकर्ता के तौर पर चुना गया है। यह समारोह रॉबर्ट अल्बर्ट हॉल में 10 और 11 को अप्रैल को आयोजित किया गया। बाफ्टा अवॉर्ड सेरिमनी से जुड़ी उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं । जिनको देखकर कहा जा सकता है कि अवॉर्ड शो में अभिनेत्री ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता है। प्रियंका ब्लैक बटरफ्लाई ड्रेस में तो कहीं पिंक और वाइट परिधान में नजर आ रही है । प्रियंका चोपड़ा के इस अंदाज की खूब तारीफ हो रही है।
It’s been a while… #BAFTAS❤️#RonaldVanDerKemp@rodney_rico @Bulgariofficial@LukePluckrose1 @wendyrowemakeup @nailsbyMH @LUXURYLAW pic.twitter.com/nmLLGUOEdJ
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 11, 2021
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अपनी इन तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही है/ कई आउटपुट में उनका हॉट अंदाज भी नजर आ रहा है। प्रियंका चोपड़ा ब्लैक बटरफ्लाई ड्रेस में और पिंक वाइट ऑफिस में बहुत सुंदर लग रही है। सबसे खास बात यह है कि अभिनेत्री के साथ वीडियो में उनके पति पॉप सिंगर निक जोनास की साथ नजर आ रहे हैं। निक जोनास प्रियंका चोपड़ा के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
Hot date @nickjonas #BAFTAS#RonaldVanDerKemp@Bulgariofficial@LukePluckrose1 @wendyrowemakeup @nailsbyMH @LUXURYLAW@bypip pic.twitter.com/g5faQi55Sm
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 11, 2021
प्रियंका चोपड़ा के फोटो शूट से जुड़े वीडियो को अभी तक लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है। प्रशंसक उनके इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आपको बता दें गुरुवार के दिन बाफ्टा अवॉर्ड्स की तरसे यह घोषणा की गई थी कि प्रियंका चोपड़ा के साथ-साथ चिटवेल अजियोफोर, सिंथिया एरिवो , ह्यूज ग्रांट , रिचर्ड ई ग्रांट ,टॉम हिल्डस्टन ,फेलिसिटी जोन्स ,गुगु अमाथा , डेविड ओयेलोवो और पेड्रो पास्कल भी बाफ्टा में प्रस्तुतकर्ता की लिस्ट में शामिल होंगे। वहीं अभिनेत्री के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनको आखरी बार राजकुमार राव की फिल्म ‘द वाइट टाइगर’ में देखा गया था।
RELATED POSTS
View all