Press "Enter" to skip to content

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की कार पर प्रदर्शनकारियों ने डायमंड हार्बर में किया पथराव Video

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना की तरफ जाते हुए बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की कार पर प्रदर्शनकारियों डायमंड हार्बर में पथराव किया।

डायमंड हार्बर में भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजवर्गीय की कार पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया। उन पर हमला उस समय हुआ जब वह दक्षिण 24 परगना की तरफ जा रहे थे।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने उस मार्ग को भी अवरुद्ध करने का प्रयास किया, जहाँ से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला गुजर रहा था।

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा,” मैं इस हमले में घायल हो गया हूं। पार्टी अध्यक्ष की कार पर भी हमला किया गया। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं,पुलिस की मौजूदगी में, गुंडों ने हम पर हमला किया। ऐसा लगा जैसे हम अपने ही देश में नहीं हैं।”

भाजपा नेता अनुपम हाजरा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा,” यह पूर्व नियोजित हमला था। पुलिस प्रदर्शनकारियों की मदद कर रही थी। भारतीय जनता पार्टी के कईं कार्यकर्ता घायल हुए हैं। पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो गया है।

बता दें, पश्चिम बंगाल में साल 2021 के मार्च अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने वाले है।चुनावों को मद्देनजर रखते भारतीय जनता पार्टी ने अभी से प्रदेश में प्रचार करना शुरू कर दिया है,जिसका सीएम ममता बनर्जी की सत्तारूढ़ टीएमसी पार्टी कड़ा विरोध कर रही है।

More from NationalMore posts in National »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    4PILLAR NEWS HINDI
    Whatsapp Channel
    Telegram channel