4pillar.news

राकेश टिकैत ने दी सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह, बोले- पता नहीं कब टपकवा दे

अक्टूबर 26, 2024 | by pillar

Rakesh Tikait advised Salman Khan to apologize

Salman Khan को किसान नेता Rakesh Tikait ने बिश्नोई समाज (Bishnoi community) से काला हिरण शिकार मामले में माफ़ी मांगने की सलाह दी है। लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी हुई है।

सलमान खान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी हुई है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद राष्ट्रीय लेवल पर चर्चा में आया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गुजरात के साबरमती जेल में बंद है।

हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले लॉरेंस गैंग ने सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी। इस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लॉरेंस सलमान विवाद में अब किसान नेता ने अपनी राय दी है।

Salman Khan को Rakesh Tikait ने दी सलाह

राकेश टिकैत ने एबीपी न्यूज़ को दिए गए इंटरव्यू में कहा,” काला हिरण मामला समाज से जुड़ा हुआ है। उन्हें मंदिर जाकर बिश्नोई समाज से माफी मांग लेनी चाहिए। उनके समाज के किसी भी मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिए। ये कह रहे हैं कि जो भूलचूक सलमान से हुई, तो समाज में भी सम्मानित हो जाएगा। नहीं तो जेल में बंद है, बदमाश टाइप का है, क्या पता कहां टपकवा दे। ”

Salman Khan को लॉरेंस के भाई की सलाह

किसान नेता Rakesh Tikait से पहले लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने भी सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफ़ी मांगने की सलाह दी थी। रमेश ने एनडीटीवी को दिए गए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान को काला हिरण मामले में समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए। बिश्नोई समाज इस मुद्दे पर एकजुट होकर लॉरेंस के साथ खड़ा है।

Salman Khan पर रमेश बिश्नोई का आरोप

रमेश बिश्नोई ने सलमान खान पर पैसे देकर बिश्नोई समाज को शांत करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सलमान खान के ऑफर से बिश्नोई समाज गुस्से में था।

ये भी पढ़ें, Salman Khan के घर के बाहर दो बदमाशों ने की गोलीबारी, लॉरेंस बिश्नोई ने दी थी एक्टर को मारने की धमकी

लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने कहा,” बिश्नोई समाज पेड़ों और वन्य जीवों से प्रेम करता है। हमारे 363 पूर्वजों ने पेड़ों और जीवों की रक्षा करते हुए अपनी जान दी है। उसने काले हिरण को मारा तो पुरे समाज का खून खौल उठा था। इस मामले में हमने अदालत पर विश्वास रखा। ”

Salman Khan का काला हिरण मामला

बता दें, 1998 में राजस्थान में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप है। राजस्थान हाई कोर्ट ने सलमान खान को ब्लैक बक हंटिंग मामले में पांच साल की जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि, सजा के दो दिन बाद उन्हें जमानत मिल गई थी।

RELATED POSTS

View all

view all