4pillar.news

रामायण के राम अरुण गोविल को लगी चोट, नोटिस फिल्म की शूटिंग के दौरान जीप ने मारी टक्कर

अक्टूबर 25, 2023 | by

Ramayan Ram Arun Govil injured after collision with jeep during Notice shooting

रामानंद सागर के मेघा धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल का नोटिस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में अरुण गोविल को चोट आई है। ये जानकारी फिल्म निर्माता आदित्य प्रताप रघुवंशी ने दी है।

1987 में टीवी पर दिखाए गए मेघा सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल और माता सीता का रोल करने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया एक बार फिर बड़े परदे पर एक साथ नजर आएंगे। अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया नोटिस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान अरुण गोविल का एक्सीडेंट हो गया है। हालांकि उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। इस हादसे में उनकी कोहनी में चोट लगी है। इस हादसे के बाद अभिनेता काफी दर्द में थे।

ऐसे हुआ हादसा

अरुण गोविल के एक्सीडेंट की जानकारी फिल्म निर्माता और अभिनेता आदित्य प्रताप रघुवंशी ने दी है। उन्होंने बताया कि नोटिस फिल्म का एक अहम सीन फिल्माया जा रहा था। इसी दौरान अरुण गोविल को चोट लगी है। फिल्म निर्माता रघुवंशी ने बताया,” फिल्म में अरुण गोविल नारायण गुप्ता का किरदार निभा रहे हैं। शूटिंग के दौरान वह एक अधिकारी को गिरफ्तार करने आते हैं, इसी सीन के दौरान उनका एक्सीडेंट हो जाता है। ”

रामायण के राम अरुण गोविल को लगी चोट, नोटिस फिल्म की शूटिंग के दौरान जीप ने मारी टक्करफिल्म निर्माता आदित्य प्रताप रघुवंशी ने आगे बताया,” फिल्म के सीन में ड्राइवर जीप को रिवर्स ले रहा था। पीछे अरुण गोविल खड़े थे और उनकी कोहनी में चोट लग गई। इस घटना के बाद सेट पर मौजूद सभी लोग घबरा गए और अरुण गोविल की तरफ दौड़ पड़े। पूरी टीम अरुण गोविल की मदद में लग गई, लेकिन उन्होंने चोट के बाद भी शूटिंग जारी रखी। ”

राम सीता का किरदार निभाया

बता दें, फिल्म नोटिस के जरिए अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया 36 साल बाद एक बार फिर एक साथ नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों ने रामानंद सागर के मेघा धारावाहिक रामयण में भगवान राम और माता सीता की भूमिका निभाई थी। अरुण गोविल और दीपिका के राम और सीता के किरदार को आज भी लोग याद करते हैं।

RELATED POSTS

View all

view all