Press "Enter" to skip to content

Ranveer Allahbadia Apologized:  रणवीर अल्लाहबदिया ने अपने अश्लील कमेंट के लिए मांगी माफी 

Last updated on 11/02/2025

Ranveer Allahbadia Apologized: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबदिया ने समय रैना के शो इंडिया गोट लेटेंट पर अश्लील कमेंट किया था, जिसके लिए अब उन्होंने मांग ली है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने उस शो पर जो कुछ भी कहा वो उन्हें नहीं कहना चाहिए था।

मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबदिया हाल ही में समय रैना के शो इंडिया गोट लेटेंट (India Got’ Latent) पर पहुंचे थे। इस शो में उन्होंने माता-पिता को लेकर काफी अश्लील टिप्पणी की, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक रणवीर अल्लाहबदिया, कॉमेडियन समय रैना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मुखर्जी और इस शो के निर्माताओं के खिलाफ शिकयात भी दर्ज कराई गई है। वहीं अब मामले को बढ़ते देख अल्लाहबदिया ने माफी (Ranveer Allahbadia Apologized) मांग ली है।

Ranveer Allahbadia Apologized

दरअसल हाल ही में रणवीर अल्लाहबदिया ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रणवीर अपने अश्लील कमेंट के लिए माफ़ी मांगते नजर आ रहे है। वीडियो में वे कहते है कि- ‘मेरा कमेंट न केवल अनुचित था बल्कि ये फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है। मैं यहाँ सिर्फ माफी मांगने के लिए आया हूँ।’

वहीं सोशल मीडिया पर मिल रही ट्रोलिंग के लिए उन्होंने कहा- ‘आप लोगों में से बहुत लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं इस तरह से इस मंच का प्रयोग करना चाहता हूँ। जाहिर सी बात है कि मैं इस तरह से इस मंच का प्रयोग नहीं करना चाहता हूँ। जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं कोई तर्क, औचित्य या कारण नहीं देना चाहता। मैं सिर्फ आपसे माफी मांगना चाहता हूँ।’

मुझे उम्मीद है कि एक इंसान के तौर पर आप मुझे माफ कर देंगे- रणवीर

रणवीर ने आगे कहा- ‘मुझसे निर्णय लेने में गलती हो गई और मैं इस अनुभव से सीख रहा हूँ। ये मेरी तरफ से बिलकुल भी अच्छा नहीं था। पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं। मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूँ जो जिम्मेदारी को हल्के में लेता हो और परिवार वो आखिर चीज होगी जिसका मैं कभी अनादर करूँगा।’

‘इस मंच का बेहतर उपयोग करने की जरुरत है। इस पुरे अनुभव से मैंने यही सीखा है। मैं वादा करता है कि मैं और बेहतर बन जाऊँगा। मैंने वीडियो के निर्माताओं से वीडियो के असवेंदनशील हिस्से को हटाने के लिए कहा है। अंत में मैं बस आपसे माफी मांगना चाहता हूँ। मुझे उम्मीद है कि आप सभी एक इंसान के तौर पर मुझे माफ कर देंगे।’

यहां देखिए रणवीर का ये वीडियो

More from NationalMore posts in National »

Be First to Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *