रुपाली गांगुली के पति ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, 21 साल पहले ऐसी दिखती थी टीवी की 'अनुपमा'

रुपाली गांगुली के पति ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, 21 साल पहले ऐसी दिखती थी टीवी की ‘अनुपमा’

टीवी की अनुपमा उर्फ़ रुपाली गांगुली की 21 साल पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने पति अश्विन के साथ नजर आ रही है।

रुपाली गांगुली टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है। रुपाली इन दिनों टीवी सीरयल ‘अनुपमा’ में लीड रोल प्ले करते हुए नजर आ रही है। बता दे कि अनुपमा लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में से एक है और ये सीरियल टीआरपी लिस्ट में लगातार अपना दबदबा बनाए हुए है। इसी बीच टीवी की अनुपमा उर्फ़ रुपाली गांगुली की 21 साल पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में रुपाली काफी अलग लग रही है और पहली नजर में उन्हें पहचान पाना थोड़ा सा मुश्किल हो रहा है।

रुपाली के पति ने शेयर की 21 साल पुरानी फोटो

दरअसल रुपाली गांगुली के पति अश्विन के वर्मा ने हाल ही में एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर 21 साल पुरानी है और तस्वीर में रुपाली और उनके पति अब से बिलकुल अलग लग रहे है। पहली नजर में  एक्ट्रेस को पहचान पाना थोड़ा सा मुश्किल हो रहा है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए अश्विन ने लिखा, ‘मिरर मिरर ऑन द वॉल, मैजिक क्रिस्टल इन द बॉल। ज्यादा कुछ नहीं चाहिए, बस खुश रहना था। मैंने कहा, मुझे उससे शादी करनी है। वो कहते है न कि उनसे शादी करना कुछ ऐसा है कि आपको सबकुछ मिल गया हो।’

‘अनुपमा’ ने किया ये कमेंट

वहीं पति द्वार शेयर की गई इस तस्वीर पर रुपाली ने प्यार जताया है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये 21 साल पहले की है… आगरा। आई लव यू।’ अनुपमा सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘थू थू थू।’

वहीं अनुपमा के फैंस भी इस तस्वीर पर खूब प्यार बरसा रहे है। कमेंट सेक्शन में फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़े: Video: सिर्फ 15 मिनट में हो गई थी ‘अनुपमा’ की रियल शादी, रुपाली गांगुली ने बताया 12 साल तक किया पति का इंतजार 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top