Sachin Tendulkar MCC: सचिन तेंदुलकर को लॉर्ड्स में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले दिया गया।
इस अवसर पर MCC म्यूजियम में सचिन तेंदुलकर की पेंटिंग का अनावरण किया गया। इसी के साथ ही मास्टर ब्लास्टर ऐसे पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिनका इस संग्राहलय में चित्र टंगा है। उनसे पहले इस म्यूजियम में मंसूर अली खान पटौदी, कपिल देव, बिशन सिंह बेदी और दिलीप वेंगसरकर का चित्र लगा हुआ है।
किसने बनाई सचिन की MCC में लगने वाली पेंटिंग ?
Sachin Tendulkar MCC: इस पेंटिंग को विश्व के मशहूर चित्रकार स्टुअर्ट पियर्सन राइट द्वारा बनाया गया। जो आज से 18 साल पहले सचिन तेंदुलकर के घर पर ली गई एक फोटो पर आधारित है। यह चित्र MCC में इस साल के अंत तक प्रदर्शित किया जाएगा। जिसके बाद इसे लॉर्ड्स के पैविलियन में लगा दिया जाएगा। लॉर्ड्स के मैदान में सचिन ने टेस्ट मैच से पहले शुरू होने वाली प्रसिद्ध घंटी भी बजाई। यह एक परंपरा है।
Sachin Tendulkar MCC: सम्मान पाकर भावुक हुए सचिन
सचिन ने सम्मान प्राप्त करने के बाद कहा,” ये मेरे लिए एक विशेष क्षण है। मैंने 1988 में लॉर्ड्स का पहला दौरा एक किशोर के रूप में किया था। यह जीवन चक्र का संपूर्ण चक्र है। जिसको भावना के शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। ” सचिन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,”जीवन वास्तव में पूर्ण चक्र में आ गया है। मैं आभारी हूँ और अध्भुत यादों से भरा हूँ। ”
कहां है MCC म्यूजियम ?
यह संग्रहालय लॉर्ड्स में स्थित है। इसे दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित म्यूजियम माना जाता है। इसमें क्रिकेट के दिग्गजों को सम्मानित किया जाता है। जहाँ उनकी पेंटिग लगाई जाती है।
क्रिकेट का मक्का लॉर्ड्स
क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में सचिन का ये सम्मान पाना बहुत मायने रखता है। यह सम्मान उन्हें क्रिकेट में अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया।
सचिन तेंदुलकर का लॉर्ड्स स्टेडियम से जुड़ाव
Sachin Tendulkar MCC: सचिन तेंदुलकर ने 1988 के अपने पहले लॉर्ड्स दौरे को याद करते हुए कहा कि वह उस समय एक किशोर थे, लॉर्ड्स की पवित्रता और इतिहास ने उन्हे बहुत प्रभावित किया। उनके करियर में लॉर्ड्स का विशेष योगदान रहा। इस सम्मान ने उनके लिए लॉर्ड्स को और भी यादगार बना दिया है।
सचिन से पहले इन भारतियों को मिल चूका है ये सम्मान
MCC संग्राहलय में सचिन से पहले जिन भारतीयों के चित्र लगे हैं- उनके नाम मंसूर अली खान पटौदी, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव, बिशन सिंह बेदी और दिलीप वेंगसरकर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में कब जड़ा था पहला शतक,जानें
सचिन को BCCI ने किया सम्मानित
Sachin Tendulkar MCC: बता दें, हाल ही में सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। उन्हें ये सम्मान क्रिकेट में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया गया।