4pillar.news

Saif Ali Khan: पैपराजी पर भड़के सैफ अली खान, कहा- ‘बच्चे खेल रहे है, इसे फिल्म इवेंट मत बनाओ’  

जनवरी 9, 2024 | by

Saif Ali Khan angry at paparazzi, watch video

सैफ अली खान को हाल ही में अपने बेटे जेह के साथ स्पॉट किया गया। वहीं जैसे ही पैपराजी उनकी तस्वीरें लेने लगते है तो सैफ काफी भड़क जाते है।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को अक्सर अपनी फैमिली के साथ स्पॉट किया जाता है।  सैफ जब भी मीडिया से मिलते है तो मुस्कुराते हुए उन्हें पोज देते है। वहीं इस बार कुछ अलग ही हुआ। दरअसल पैपराजी जैसे ही सैफ और उनके बेटे की तस्वीरें लेने लगे तो वे भड़क गए। इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पैपराजी पर भड़के सैफ अली खान

दरअसल हाल ही में सैफ अपने छोटे बेटे जेह के साथ नजर आए। पिता-बेटे की इस जोड़ी को फुटबॉल मैच के दौरान स्पॉट किया गया। वहीं जैसे ही पैपराजी उनकी तस्वीरें लेने लगते है तो सैफ भड़क जाते है। सैफ ने गुस्से में पेप्स से कहा- ‘एक मिनट भाईसाहब, लाइट कम करो। बच्चे लोग यहां फुटबॉल खेल रहे है और आप लोग इसे फिल्म इवेंट क्यों बना रहे हो।’यह भी पढ़े: सारा अली खान ने लंदन में अपनी माँ अमृता सिंह और पिता सैफ अली खान के साथ मनाया क्रिसमस

यह भी पढ़े: करीना कपूर ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया सास शर्मीला टैगोर का बर्थडे, सारा अली खान ने दिखाई दादी के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक 

सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन

सैफ अली खान के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब रिएक्ट कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सच में बहुत बुरा लगता है, इन्हे थोड़ी प्राइवेसी तो दो। एक ने लिखा, ‘फैंस सैफ की बात से बिलकुल सहमत है, आप लोगों की कोई सीमा नहीं है।’

यह भी पढ़े: ‘टिम नाक से उंगली बाहर, जेह इधर देखो, सैफ थोड़ा मुस्कुराओ’, परफेक्ट फैमिली फोटो पाने के लिए करीना कपूर को करनी पड़ती है इतनी मशक्कत 

RELATED POSTS

View all

view all