Saif Ali Khan Birthday: सारा अली खान हाल ही में एक खास गिफ्ट लेकर अपने पापा सैफ अली खान का बर्थडे सेलिब्रेट करने उनके घर पहुंची। इस दौरान सारा के भाई इब्राहिम अली खान भी उनके साथ नजर आए।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान आज 16 अगस्त को 53 साल के हो गए है। सैफ के बर्थडे (Saif Ali Khan Birthday) पर उनके फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे है। वहीं सैफ की बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान ने भी ख़ास अंदाज में उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया। दरअसल हाल ही में सारा अपने पिता के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए उनके घर पहुंची, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
Saif Ali Khan के बर्थडे पर ये गिफ्ट लेकर पहुंची सारा
दरअसल हाल ही में पैपराजी वायरल भयनी ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा और उनके भाई इब्राहिम को अपने पिता सैफ अली खान के घर जाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान सारा ढेर सारे गुब्बारे लिए नजर आई जिनपर बेस्ट डैड लिखा हुआ है। वहीं उनके दूसरे हाथ में एक केक का बॉक्स भी देखा जा सकता है।
सारा ने शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें
सारा अली खान ने भी अपने पिता के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में सारा-इब्राहिम के साथ सैफ-करीना और उनके बेटे इब्राहिम और तैमूर भी नजर आ रहे है। पहली तस्वीर में सैफ अली खान अपने चारों बच्चों के साथ पोज देते नजर आ रहे है। इस दौरान टेबल पर कंई बर्थडे केक भी देखे जा सकते है।
दूसरी तस्वीर में उनके साथ करीना कपूर भी नजर आ रही है। तीसरी तस्वीर में सारा और इब्राहिम को अपने छोटे भाइयों के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, ‘मेरे प्यारे अब्बा को जन्मदिन की शुभकामनाएँ।’
प्रातिक्रिया दे