Sania Finals: सानिया ने अपने आखिरी Wimbledon को बनाया यादगार

सानिया मिर्ज़ा ने मिक्स्ड डबल्स के सेमीफइनल में पहुंचकर अपने आखिरी Wimbledon को बनाया यादगार

Sania Finals: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने अपने आखिरी विंबलडन को यादगार बना दिया है।

Sania Mirza Finals: सानिया मिर्ज़ा ने अपने आखिरी Wimbledon को बनाया यादगार

सानिया ने अपने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वो कर दिखाया जो पहले कभी इस ग्रास कोर्ट वाले ग्रैंडस्लैम पर कभी नहीं किया गया था। सानिया मिर्ज़ा क्रोशिया के अपने जोड़ीदार मेट पेविक के साथ मिक्स्ड डबल्स के सेमीफइनल में पहुंच गई है। यह पहली बार है जब सानिया विंबलडन के सेमीफइनल में पहुंची है।

सानिया मिर्जा ने अपना अंतिम मैच जीता

विश्व की छठी वरीयता प्राप्त सानिया मिर्ज़ा ने अपने जोड़ीदार मेट पेविक के साथ क्वार्टर फाइनल के मैच नंबर चार सीड जॉन पियर्स (John Peers ) और डबरोस्की ( Dabrowski ) के खिलाफ 6-4 3-6 7-5 से जीत हासिल की है।

सानिया मिर्ज़ा ने मिक्स्ड महिला डबल्स में भी हिस्सा लिया

विंबलडन के सेमीफइनल में सानिया और पेविक का मुकाबला दूसरे क्वार्टर फाइनल की विजेता जोड़ी से होगा। इससे पहले सानिया मिर्ज़ा ने मिक्स्ड महिला डबल्स में भी हिस्सा लिया था लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: सानिया मिर्जा के फेयरवेल में पहुंचे सेलेब्रिटीज, फराह खान, साइना नेहवाल ने टेनिस स्टार संग ऊ अंटावा सॉन्ग पर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

क्वार्टर फाइनल में सानिया का खेल शानदार रहा

पेविक और सानिया को साझा युगल के दूसरे दौर में वॉक ओवर मिला था। इस जोड़ी ने पहले दौर में स्पेन के डेविड वेगा हर्नाडेज और जार्जिया की निटेला जलमिदजे को 6-4 3-6 7-6 से हराया था। अब दोनों ने क्वार्टर मैच में शानदार जीत हासिल की है। क्वार्टर फाइनल में सानिया का खेल शानदार रहा। अपने क्रोशिया के जोड़ीदार मेट के साथ उनकी जुगलबंदी कमाल की रही। वह अपने टेनिस के करियर में पहली बार मिक्स्ड डबल्स के सेमीफइनल में पहुंची।

सानिया मिर्ज़ा का ये आखिरी विंबलडन मैच

आपको बता दें , सानिया मिर्ज़ा का ये आखिरी विंबलडन मैच है। जिसको वह मिक्स्ड डबल के सेमीफइनल में पहुंचकर यादगार बना चुकी है। सानिया का ख्वाब है कि वह ग्रास कोर्ट के सबसे बड़े मंच पर ख़िताब जीतकर अपने सफर का अंत करे।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

“सानिया मिर्ज़ा ने मिक्स्ड डबल्स के सेमीफइनल में पहुंचकर अपने आखिरी Wimbledon को बनाया यादगार” को एक उत्तर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *