क्या मथुरा से हेमा मालिनी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी सपना चौधरी
हरियाणा की बिंदास डांसर सपना चौधरी के बारे में मीडिया में खबरों का बाजार हमेशा गर्म रहता है।सपना अपने डांस के लिए देश के कई राज्यों में अपनी पहचान बना चुकी है। सपना के प्रोग्राम,हरियाणा के अलावा पंजाब ,रजस्थान ,उत्तर प्रदेश,मध्य्प्रदेश और बिहार में बहुत पसंद किए जाते हैं।
हाल ही में सपना चौधरी ने होली के अवसर पर कई गानों पर डांस किया। जिसको उनके प्रशंसकों बहुत पसंद किया। होली के अवसर पर सपना ने अपने जलवे बिखेरे। सपना ने होली के अपने डांस वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘इंस्टाग्राम’ पर अपलोड किए हैं। सपना के वीडियो को लाखों लोग देख चुके है।
आपको बता दें,पिछले दिनों सपना चौधरी का पंजाब के एक आयोजक से मतभेद भी हो गया था। कारण आयोजक ने कार्यक्रम के अनुबंध के अनुसार सपना चौधरी को आठ लाख रूपये का भुगतान नहीं किया था।
मामला पुलिस तक पहुंच गया। सपना के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। उनका आरोप था कि आयोजक ने पूरी रकम नहीं दी थी।
मीडिया सूत्रों के अनुसार सपना चौधरी जानीमानी और मथुरा से सांसद ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ेगी।सपना चौधरी पिछले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी से भी मिल चुकी है।
View this post on Instagram
जब एक टीवी चैनल ने अपने कार्यक्रम के दौरान सपना चौधरी से चुनाव लड़नेके बार में पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरा फिलहाल राजनीती में आने का कोई विचार नहीं है। अब कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि क्या सपना चौधरी वास्तव में राजनीती में आएँगी या फिर अपने मौजूदा कैरियर पर ध्यान देंगी। ये तो समय ही बताएगा। आपको बता दें, सपना चौधरी ने अपना करियर स्टेज शो से शुरू किया था।