4pillar.news

सशस्त्र सीमा बल ने फंड की कमी के कारण जवानों के भत्ते रोके

जनवरी 29, 2020 | by

Sashastra Seema Bal stopped the allowances of jawans due to lack of funds

90 हजार जवानों के भत्ते रुके

सशस्त्र सीमा बल ने देश भर में अपने मुख्यालयों को बताया कि उनके पास फंड की कमी है। ऐसे में 2 महीने तक जवानों को भत्ता नहीं मिल पाएगा।

बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों को 2 महीने तक भत्ते नहीं मिलेंगे । एसएसबी के पास फंड की कमी हो गई है। एसएसबी मुख्यालय ने देशभर में अपनी यूनिटों को बताया कि उनके पास फंड की कमी हो गई है। जिसके कारण जवानों और अन्य कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी का वेतन देने लायक पैसे ही बचे हैं।

एसएसबी के जवानों को कुछ महीने तक पैसे की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि एसएसबी ने फंड की कमी के कारण 2 महीने तक जवानों के भत्तों पर रोक लगा दी है । एसएसबी ने अपने जवानों के वेतन भत्तों और एरियर पर रोक लगाने का फैसला लिया है। यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने दी है।

90000 जवानों वाली इस फ़ोर्स को फंड की कमी के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । फंड की कमी के कारण जवानों को लीव एनकैशमेंट भी नहीं मिलेगा।

पीटीआई के अनुसार जिन्होंने एसएसबी के अधिकारियों से संपर्क किया,को बताया गया तो कि इस महीने और अगले महीने जवानों की सैलरी प्रभावित नहीं होगी लेकिन बकाया एरियर का मार्च में भुगतान कर दिया जाएगा। इस संबंध में 23 जनवरी को आदेश जारी किया गया है।

आपको बता दें सशस्त्र सीमा बल के जवान बड़ी संख्या में बिहार झारखंड में नक्सल प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन में लगे हुए हैं। इसके अलावा नेपाल बॉर्डर और भूटान बॉर्डर पर भी निगरानी करने का जिम्मा एसएसबी के पास है। सशस्त्र सुरक्षा बल केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

RELATED POSTS

View all

view all