Site icon 4pillar.news

OpenAI के SearchGPT ने बढ़ाई गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की टेंशन, भविष्य में कर सकता है बर्बाद

OpenAI SearchGPT vs Google,Microsoft Search Engines

SearchGPT ने बढ़ाई गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की टेंशन

SearchGPT vs Google and Microsoft Search Engines: OpenAI के चैटजीपीटी ने सर्च इंजन  SearchGPT लॉन्च किया है। सर्चजीपीटी सर्च इंजन भविष्य में गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को बर्बाद कर सकता है।

इंटरनेट के माध्यम से कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए ज्यादातर लोग गूगल सर्च इंजन या फिर माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन का इस्तेमाल करते है। अब ओपनएआई ने अपना सर्च इंजन SearchGPT लॉंन्च कर दिया है। इस सर्च इंजन के लॉन्च होने के बाद गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की टेंशन बढ़ गई है।

 SearchGPT बनाम Google,Microsoft Search Engines

ओपनएआई ने चैटबॉट ChatGPT में नया फीचर जोड़ा है। जिसे सर्चजीपीटी सर्च इंजन के नाम से जाना जाता है। भविष्य में यह सर्च इंजन गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का कड़ी टक्कर दे सकता है। यह फीचर यूजर्स को लाइव जानकारी देता ही। जिसमें समाचार, मौसम, खेल, राजनीति, विज्ञान, तकनीक और शेयर मार्किट के बारे ताजा जानकारी दी जाती है। यूजर के द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब मिलता है।

SearchGPT, Google और Microsoft Search Engines में फर्क

ओपनएआई ने चैटबॉट ChatGPT में नया फीचर जोड़ा है। जिसे सर्चजीपीटी सर्च इंजन के नाम से जाना जाता है। भविष्य में यह सर्च इंजन

ओपनएआई के उद्देश्य गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों के सर्च इंजन के मुकाबले तेज और ताजा जानकारी उपलब्ध कराना है।

चैट्जीपीटी के अनुसार, सर्चजीपीटी एक एआई टूल है जो उपयोगकर्ताओं को जानकारी खोजने और सवालों के जवाब देने में मदद करता है। इसकी कुछ विशेषताएं निम्नलिखित हैं।

SearchGPT का काम करने का तरीका

SearchGPT की गूगल और माइक्रोसॉफ्ट से तुलना

ओपनएआई का सर्च इंजन SearchGPT लॉन्च होने के बाद गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में गिरावट आई है। गूगल के अल्फाबेट स्टॉक्स में 2 प्रतिशत और माइक्रोसॉफ्ट के स्टॉक्स में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला की सैलरी जानकर चौंक जाएंगे आप

फ़िलहाल यह फीचर चैटजीपीटी प्लस और टीम मेंबर्स के लिए ही उपलब्ध है। आने वाले महीने में इसे आम लोगों के लिए भी रोल आउट किया जाएगा। इसमें खास बात ये होगी कि इसमें गूगल और माइक्रोसॉफ्ट सर्च इंजन की तरह विज्ञापन नहीं हैं। यह एक साफ सुथरा प्लेटफार्म है, जो गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का भविष्य बर्बाद कर सकता है।

Exit mobile version