Jammu and Kashmir News : जम्मू कश्मीर के सिधरा इलाके में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक साझा ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया है। तीनों आतंकी एक ट्रक में छुपकर आए थे।
घाटी में सुरक्षा बलों का आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है। बुधवार के दिन सुरक्षा एजेंसियों से इनपुट मिलने के सुबह तलाशी अभियान चलाया गया। इस अभियान में सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। ये तीनों एक ट्रक में छिपकर आए थे। मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के सिधरा इलाके में हुई।
जिस सिधरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ , वह काफी संवेनदशील बताया जा रहा है। यहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए भी कई बार छापेमारी कर चुकी है। जहां एक ट्रक में छुपकर आए तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। इससे पहले 20 दिसंबर 2022 को सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर किया था। जम्मू कश्मीर के डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि तीनों आतंकवादियों की पहचान हो चुकी है।
डीजीपी विजय कुमार ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया ,” मारे गए तीनों आतंकी आम लोगों की हत्या में शामिल थे। सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के नाम लतीफ लोन और उमेर नजीर के तौर पर हुई है। लोन एक कश्मीरी पंडित की हत्या में शामिल था। जबकि उमेर एक नेपाली नागरिक टिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था।
RELATED POSTS
View all