Site icon www.4Pillar.news

Jammu Kashmir : सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में 5 आंतकवादियों को किया ढेर

जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में एक ही रात में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। जहां घाटी के विभिन्न इलाकों में जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने साझा अभियान में एक पाकिस्तानी आतंकी सहित पांच आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने ये अभियान कुलगाम जिला में एक सरपंच की आतंकियों द्वारा की गई हत्या के बाद चलाए।

जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में एक ही रात में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। जहां घाटी के विभिन्न इलाकों में जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने साझा अभियान में एक पाकिस्तानी आतंकी सहित पांच आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने ये अभियान कुलगाम जिला में एक सरपंच की आतंकियों द्वारा की गई हत्या के बाद चलाए।

कश्मीर जोन के IGP विजय कुमार ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि हमने कल रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया था। जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के दो और लश्कर-ए-तैयबा के दो-दो आतंकी मारे गए हैं। गांदरबल में एक आतंकी को मार गिराया है। एक आतंकी को जिंदा पकड़ा है। हंदवाड़ा और पुलवामा में एनकाउंटर खत्म हो गया है।

आईजीपी विजय कुमार ने बताया ,” सुरक्षा बलों ने पुलवामा एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर कमाल भाई को ढेर कर दिया है। वह साल 2018 से घाटी में सक्रिय था। आतंकी कमाल भाई पाकिस्तान का रहने वाला था।

ये भी पढ़ें,जम्मू कश्मीर के बड़गांव में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 3 आतंकी ढेर,ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए अभियानों में कुल पांच आतंकी मारे गए हैं। इन अभियानों में एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है।

सरपंच ही हत्या के बाद शुरू हुए अभियान

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में एक सरपंच की हत्या के बाद ये ये मुठभेड़ें शुरू हुई। आतंकवादियों ने शब्बीर अहमद मीर नाम के एक सरपंच को कल रात 8 बजकर 50 मिनट पर उसके अदौरा स्थित आवास पर गोलियों से छलनी कर दिया था। सरपंच को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में अभियान तेज कर दिया है।

Exit mobile version