4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

Crime

कॉलेज टीचर को देखकर शख्स कर रहा था मास्टरबेट, महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने दबोचा

मुंबई पुलिस ने 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है ,क्योंकि वो शनिवार के दिन सूंदरबन विले पार्ले में कॉलेज के सामने टीचर को देख कर मास्टरबेट रहा था। टीचर ने अपने मोबाइल फोन से उसकी फोटो क्लिक कर मुंबई पुलिस को भेज दी।

जुहू पुलिस के अनुसार, शनिवार की शाम को एक महिला College Teacher जब कॉलेज से बाहर निकली तो उन्होंने एक शख्स को Masterbate करते हुए देखा।

पुलिस के अनुसार आरोपी एक ऑटो रिक्शा के पीछे खड़ा हुआ गंदी फिल्म देख रहा था। इसके बाद उसने कॉलेज से निकलती हुई महिला टीचर को देख कर अपना प्राइवेट पार्ट बाहर निकाला और मास्टरबेट करने लगा। इसी दौरान उक्त महिला टीचर ने अपना मोबाइल फोन निकालकर उस शख्स की फोटो क्लिक कर मुंबई पुलिस के ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट पर भेज दी। फोटो भेजते हुए महिला ने लिखा ,” ये आदमी मीठीबाई कॉलेज के सामने मास्टरबेट कर रहा है। जैसे ही मैंने इसकी फोटो क्लिक की तो भाग निकला।”

इसके बाद मुंबई पुलिस ने करवाई करते हुए शख्स को गिरफ्तार कर लिया। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 509 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *