4pillar.news

योगी आदित्यनाथ को आज मैं एक चुनौती देता हूं….. चैलेंज कुबूल करेंगे ?: अजीत अंजुम

जुलाई 2, 2021 | by

Today I challenge Yogi Adityanath….. Will he accept the challenge?: Ajit Anjum

वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक वीडियो के जरिए चुनौती दी है। इस वीडियो में अजीत अंजुम ने योगी आदित्यनाथ को चुनौती स्वीकार करने के लिए ललकारा है।

इंडिया टीवी के पूर्व मैनेजिंग एडिटर अजित अंजुम ने कहा ,” नमस्कार दोस्तों, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज मैं एक चुनौती देता हूं। चुनौती यह है kiकि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यह फैसला किया, अपने लिए जो टारगेट तय किया है । उस टारगेट को, उस फैसले पर अमल करके दिखाना है। और सिर्फ 30 दिनों तक अगर योगी आदित्यनाथ इस टारगेट को पूरा कर पाएंगे तो मैं योगी और उनकी सरकार को एक बार नहीं 10 बार सलाम करूंगा।

उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद है योगी आदित्यनाथ इस चुनौती को कुबूल करेंगे और वह करके दिखाएंगे। जो उनकी सरकार ने ही तय किया। चुनौती यह है कि आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि 1 जुलाई से राज्य में टीकाकरण का महा अभियान शुरू होगा। जिसके तहत हर रोज 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगेगी।  कल 1 जुलाई की तारीख थी आज 2 जुलाई है । कल क्या हुआ दोस्तों ? गौर से सुनिए, कल यूपी के ज्यादातर जिलों में टीकाकरण केंद्र बंद थे। जिस जिले में 50000 टीकाकरण की जरूरत थी। वहां 8-9 हजार लोगों को ही टीका लग पाया और टीकाकरण की किल्लत ऐसी थी कि कल यूपी के अस्पतालों में डॉक्टरों को पुलिस बुलानी पड़ी। क्योंकि गर्मी में परेशान लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाकर अस्पतालों के बाहर खड़े थे। अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने आगे क्या कहा? यह जानने के लिए पूरा यूट्यूब वीडियो देखें।

RELATED POSTS

View all

view all