Shahid Kapoor 44th Birthday: शाहिद कपूर आज अपना बर्थडे मना रहे है। इस खास मौके पर उनके छोटे भाई ईशान खट्टर ने अपने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर कर्त हुए उन्हें विश किया है।
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर आज 25 फरवरी को अपना 44वां (Shahid Kapoor 44th Birthday) जन्मदिन मना रहे है। इस खास मौके उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें बधाईयां दे रहे है। वहीं एक्टर के बर्थडे पर उनके फैमिली मेंबर्स ने भी उनपर खूब प्यार बरसाया है। शाहिद के छोटे भाई ईशान खट्टर ने कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है। वहीं मीरा राजपूत ने भी एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए अपने हस्बैंड को बर्थडे विश किया है।
Shahid Kapoor 44th Birthday, ईशान खट्टर ने शेयर की बचपन की तस्वीरें
दरअसल हाल ही में ईशान खट्टर ने अपने अपने भाई शाहिद कपूर संग कंई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में से कुछ उनके बचपन के दौरान की है। पहली फोटो में शाहिद ने अपने बेबी ब्रदर ईशान को गोद में उठाया हुआ है। इस दौरान ईशान के सिर पर उनके भाई की कैप देखी जा सकती है। दूसरी फोटो में दोनों भाई साथ में वेकेशन मनाते नजर आ रहे है।
तीसरी फोटो किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान की लग रही है। चौथी फोटो में शाहिद को अकेले पोज देते देखा जा सकता है। वहीं पांचवी और अंतिम तस्वीर में शाहिद अखबार पढ़ते नजर आ रह है। वहीं इस दौरान उनके छोटे भाई ईशान को भी उनके साथ देखा जा सकता है।
बड़े भाई के लिए ईशान ने लिखा खूबसूरत नोट
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ईशान खट्टर ने अपने बड़े भाई शाहिद कपूर के लिए एक प्यारा सा भी नोट लिखा है। ईशान ने लिखा, “अभी भी ज्यादा कुछ नहीं बदला है। मैं अभी भी आपके कपडे चुराता हूँ। हैप्पी बर्थडे सुपरनोवा बिग ब्रो।”
मीरा राजपूत ने भी शेयर किया प्यार भरा पोस्ट
शाहिद कपूर के बर्थडे पर उनकी वाइफ मीरा राजपूत ने भी एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है। मीरा ने लिखा, “मेरे जीवन का प्यार, मेरी दुनिया की रोशनी। हैप्पी बर्थडे टू माई फॉरएवर। हर चीज के बीच में और अंत में आप ही है। मैजिक आपके अंदर है।”