Shangri-La Valley : शांगरी-ला दुनिया की ऐसी रहस्यमयी घाटी है जहां जाने वाला शख्स कभी वापस लौटकर नहीं आया
जुलाई 18, 2021 | by
हमारी पृथ्वी पर कई ऐसे रहस्यमयी स्थान हैं जिनके बारे में विज्ञान भी खुलासा नहीं कर पाई । ऐसी ही एक जगह भारत और चीन के बॉर्डर पर है । जिसे शांगरी-ला घाटी के नाम से जाना जाता है । आइए जानते हैं क्यों दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है यह घाटी ।
भारत के आरुणाचल प्रदेश और तिब्बत,चीन सीमा के बीच सांगरी-ला घाटी है । यह घाटी अपने आप में बहुत सारे रहस्यों घिरी हुई है । इस रहस्यमयी घाटी के बारे में कई शोधकर्ताओं और ज्योतिषविदों ने जिक्र तो किया है लेकिन पूर्ण रूप से इसके बारे में आजतक कोई नहीं बता पाया । यह घाटी कहां पर है ? इस बारे में भी कोई सटीक जानकारी नहीं है ।
शांगरी-ला घाटी का रहस्य
जनश्रुतियों के अनुसार, शांगरी-ला घाटी में लोग जब तक चाहें वहां रुक सकते हैं । लेकिन वापिस नहीं आ सकते । विश्व भर के लोग इस घाटी के बारे में पता लगाने में नाकाम रहे हैं । हालांकि कई शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों ने भी इस घाटी के रहस्य के बारे में जानने की कोशिश की है ,लेकिन नाकामी ही हाथ लगी ।
मशहूर तंत्र साहित्य लेखक अरुण कुमार शर्मा ने अपनी किताब ‘तिब्बत की वह रहस्यमयी घाटी’ में इस जिक्र किया है । अरुण शर्मा के अनुसार दुनिया में कुछ ऐसी जगह हैं ,जहां जाकर व्यक्ति या वस्तु का आस्तित्व दुनिया से मिट जाता है ।
कोई नहीं जान पाया शांगरी ला घाटी का रहस्य
तिब्बत भाषा में प्रकाशित हुई एक किताब ‘काल विज्ञान’ में भी इस घाटी का जिक्र है । तिब्बती विद्वान युत्सुंग के अनुसार इस घाटी का संबंध ब्रह्माण्ड के किसी लोक से है । तंत्र साधना ,अध्यात्म जगत और तंत्र-मंत्र के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह घाटी विश्व भर में मशहूर है । जेम्स हिलटन नामक लेखक ने भी अपनी किताब ‘ द लास्ट हॉरिजोन’ में इस रहस्यमयी घाटी का जिक्र किया है । इन सबके दावों के बाद भी आजतक शांगरी-ला घाटी के रहस्य को कोई नहीं सुलझा पाया ।
RELATED POSTS
View all