Shehnaaz Gill Mercedes: अभिनेत्री शहनाज गिल ने हाल ही में एक लग्जरी गाड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों रूपए है। एक्ट्रेस ने इसे अपनी मेहनत का फल बताया है।
बिग बोस 13 में अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लेने वाली शहनाज गिल आज सफलता के नए-नए आयाम छू रही है। बिग बोस के बाद वे कंई बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी है। इसके अलावा वे म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आती रहती है। वहीं इसी बीच हाल ही में सना ने एक नई गाड़ी (Shehnaaz Gill Mercedes) खरीदी है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
शहनाज गिल ने खरीदी लग्जरी कार (Shehnaaz Gill Mercedes)
बता दे कि शहनाज गिल ने मर्सडिज-बेंज GLS गाड़ी खरीदी है। इस गाड़ी की कीमत इंडिया में 1.34 करोड़ से 1.39 करोड़ रूपए के बीच है। अपनी नई कार की डिलवरी लेने एक्ट्रेस जींस और वाइट टॉप पहनकर पहुंची थी। इस दौरान उनके चेहरे पर नई गाड़ी खरीदने क खुशी साफ झलक रही है।
सामने आई तस्वीरों में सना को शोरूम में अपनी गाड़ी के साथ पोज देते देखा जा सकता है। इस दौरान वे हाथ जोड़कर भगवान का शुक्रिया अदा करते भी नजर आई। वहीं एक तस्वीर में अभिनेत्री सिर पर दुपट्टा ओढ़े अपनी न्यू कार की पूजा करते नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने नारियल फोड़ा और अपनी गाड़ी पर स्वास्तिक भी बनाया।
वाहेगुरु का किया शुक्रिया
इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने एक खास कैप्शन लिखा है और साथ ही भगवान का शुक्रिया अदा भी किया है। सना ने लिखा, “सपनों से लेकर ड्राइववे तक… मेरी मेहनत के अब चार पहिए है। सच में धन्य महसूस कर रही हूँ। वाहेगुरु तेरा शुक्र आ।”
सेलेब्स ने दी बधाईयां
नई गाड़ी खरीदने पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने शहनाज गिल को बधाईयां दे रहे है। एक्ट्रेस कुशा कपिला ने लिखा, ‘गड्डी तेरे नाल बड़ी जचदी।’ रिया कपूर ने लिखा, ‘बधाई।’ सोफिया चौधरी ने लिखा, ‘बधाई हो।’ हार्डी संधू ने लिखा, ‘मुबारकां।’ यशराज मुखाते ने लिखा, ‘बधाई हो, शाबाश।’ इसके अलावा शहनाज के फैंस भी उन्हें खूब बधाईयां दे रहे है।