4pillar.news

शहनाज़ गिल ने मिशन कश्मीर फिल्म के ‘बुमरो ओ बुमरो’ गाने पर किया जबरदस्त डांस Video

फ़रवरी 6, 2021 | by pillar

Shahnaz Gill did a tremendous dance on the song ‘Bumro O Bumro’ from the film Mission Kashmir Video

बिग बॉस 13 पूर्व कंटेस्टेंट शहनाज़ गिल का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें पंजाबी एक्ट्रेस मिशन कश्मीर के गाने ‘बुमरो ओ बुमरो’ पर गजब डांस करती हुई नजर आ रही है।

बिग बॉस 13 के सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाने वाली पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल का सोशलअभिनय के अलावा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है। गिल हर रोज अपने फैंस के लिए अपने वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। शहनाज़ गिल का एक लेटेस्ट वीडियो इनटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है । जिसमें वह संजय दत्त ,ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म मिशन कश्मीर के गाने ‘बुमरो ओ बुमरो’ पर डांस करती हुई नजर आ रही है।

शहनाज गिल का ये वीडियो प्रशंसकों को बहुत पसंद आ रहा है। शहनाज़ ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,” जब भी आप कश्मीर में जाओ तो इसे उनके तरीके से करो। धरती के स्वर्ग कश्मीर में इस महाकाव्य गाने पर डांस किया।”

शहनाज़ कौर गिल के इस वीडियो को कुछ ही मिनटों में ट्विटर पर 11 हजार से अधिक बार देखा जा चूका है। शहनाज़ के इस ट्वीटर वीडियो को लोग धड़ाधड़ रीट्वीट कर कर रहे हैं।

वही वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल ने अपने अभिनय की शुरुआत पंजाबी फिल्म ‘सत श्री अकाल इंग्लैंड’ से की थी।इसके अलावा वह ‘मुझसे शादी करोगे’ बॉलीवुड मूवी में भी अभिनय कर चुकी हैं। उनके ‘कुर्ता पजामा’ भुला दूंगा और शोना शोना म्यूजिक एल्बम काफी फेमस रहे हैं।

RELATED POSTS

View all

view all