Shehnaz Reel: शहनाज गिल ने धुप लगदी गाने पर बनाई खूबसूरत रील

शहनाज गिल ने एल्विश यादव के साथ ‘धुप लगदी गाने पर बनाई खूबसूरत रील, फैंस को पसंद आई केमस्ट्री 

Shehnaz Reel: इस वीडियो में एल्विश यादव शहनाज गिल के साथ काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है। फैंस को दोनों क केमस्ट्री खूब पसंद आ रही है।

शहनाज गिल एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक अच्छी सिंगर भी है। कुछ दिनों पहले ही उनका गाना ‘धुप लगदी’ रिलीज हुआ है, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर सनी सिंह नजर आए थे। बता दे कि शहनाज ने खुद इस गाने को गाया है। वहीं अब शहनाज ने अपने इस गाने पर एक रील बनाकर शेयर किया है जिसमें उनके साथ एल्विश यादव नजर आ रहे है।

Shehnaz Reel: शहनाज के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आए एल्विश यादव

दरअसल हाल ही में शहनाज गिल और एल्विश यादव ने धुप लगदी गाने पर एक रील शेयर किया है। इस वीडियो में एल्विश बिलकुल अनदेखे अंदाज में नजर आ रहे है। वीडियो में एल्विश को शहनाज के साथ रोमांटिक होते देखा जा सकता है। एल्विश कभी सना को गोद में उठाते तो कभी उनके साथ डांस करते नजर आ रहे है। लुक की बात करें तो दोनों इस दौरान ब्लैक कुर्ता पहने ट्विनिंग करते नजर आए। इस वीडियो को शेयर करते हुए एल्विश ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी तकमील में शामिल है कुछ हिस्से तेरे भी, हम अगर तुमसे न मिलते तो अधूरे रह जाते।’

View this post on Instagram

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

फैंस कर रहे तारीफ

शहनाज और एल्विश का ये वीडियो देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है। इस वीडियो पर ढेरों फैंस ने कमेंट कर उनकी तारीफ की है।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *