Tiger Vs Pathaan: सलमान खान और शाहरुख खान जल्द ही बड़े पर्दे पर एकसाथ नजर आने वाले है। ये दोनों स्टार्स ‘टाइगर वर्सेज पठान’ फिल्म में एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएँगे।
Tiger Vs Pathaan: यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने न केवल हर किसी का दिल जीत लिया बल्कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की। इस फिल्म में सलमान खान का भी जबरदस्त कैमियो था। बड़े पर्दे पर शाहरुख और सलमान को एकसाथ देख फैंस की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं था। पठान के इस सीन के खूब चर्चे हुए थे।
शाहरुख-सलमान इस फिल्म में आएँगे नजर
वहीं अब यशराज फिल्म्स ने ‘Tiger Vs Pathaan’ का आधिकारिक ऐलान किया है। बता दे कि यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म होगी जो पठान, टाइगर 3 और वॉर 2 की घटनाओं के बारे में बताएगी। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएँगे। इस फिल्म में ये दोनों स्टार्स एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखेंगे। वहीं अब इस फिल्म के डायरेक्टर और रिलीज के बारे में जानकारी सामने आई है।
‘टाइगर वर्सेज पठान’ को कौन करेगा डायरेक्ट
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर करते हुए ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया की शाहरुख़ खान और सलमान खान स्टारर ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की शूटिंग अगले साल यानि जनवरी 2024 से शुरू होगी। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे। बता दे कि सिद्धार्थ आनंद वही डायरेक्टर है जिन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ डायरेक्ट की थी।
BIGGG DEVELOPMENT… SALMAN KHAN – SHAH RUKH KHAN: SIDDHARTH ANAND TO DIRECT… #SalmanKhan and #ShahRukhKhan starrer #TigervsPathaan will be directed by #SiddharthAnand… Starts Jan 2024… Produced by #AdityaChopra. #YRF pic.twitter.com/C6DlqAZGeg
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 6, 2023
आपसे में भिड़ते नजर आएँगे शाहरुख-सलमान
बता दे कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख और सलमान के बीच दोस्ती देखने को मिली थी। वहीं अब ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में ये दोनों स्टार्स आपस में भिड़ते हुए नजर आएँगे। जैसे की इस फिल्म के टाइटल से ही साफ़ की इस फिल्म में शाहरुख और सलमान की ऑनस्क्रीन राइवलरी देखने को मिलेगी।
वहीं ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस की जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।
प्रातिक्रिया दे