Silkyara Tunnel: 17 दिन बाद उत्तरकाशी सुरंग से बाहर निकले मजदूर ने बताया, कितने मुश्किल गुजरे दिन
नवम्बर 29, 2023 | by pillar
Silkyara Tunnel Rescue: उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को 17 दिन बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है। उत्तरकाशी सुंरग में फंसे मजदूर विश्वजीत कुमार वर्मा ने बाहर आने के बाद आपबीती सुनाई।
Silkyara Tunnel में फंसे हैं 41 मजदूर
उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को मंगलवार देर शाम सुरक्षित निकाल लिया गया है। भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित कई बचाव दलों की अथक मेहनत के बाद 41 मजदूरों को 17 दिन बाद खुली हवा नसीब हुई। सुरंग में फंसे एक मजदूर विश्वजीत कुमार वर्मा ने बाहर आने के बाद आपबीती सुनाई।
विश्वजीत कुमार वर्मा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया,” जब दीवाली के दिन सुरंग का मलबा गिरा तो हमें पता था कि हम फंस गए हैं। पहले 10-15 घंटे तक हमें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लेकिन बाद में हमें, चावल, दाल और सूखे मेवे उपलब्ध कराने के लिए एक पाइप लगाया गया। इसके बाद पाइप में एक माइक लगाया गया और मैंने अपने परिवार से बात की। अब मैं बहुत खुश हूं,अब मैं दीवाली मनाऊंगा। ”
सुरंग से 17 दिन बाहर आए दूसरे मजदूर सुबोध कुमार वर्मा ने कहा,”हमारे लिए पहले 24 घंटे बहुत कठिन गुजरे। लेकिन बाद में पाइप के जरिए खाना पहुंचाया गया। अब मैं बिलकुल ठीक हूं। सभी बचाव कर्मियों का धन्यवाद करता हूं। ”
अर्नाल्ड डिक्स ने बताया-चमत्कार हुआ
उत्तरकाशी की सुरंग के बचाव दल का हिस्सा रहे अंतराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नाल्ड डिक्स ने कहा,”यह सेवा करना मेरे लिए एक सम्मान की बात है। मेरे लिए सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित सुरंग से बाहर निकालने में मदद करना सम्मान की बात है। हमने एक अद्भुत टीम के रूप में काम किया। भारत के पास सबसे अच्छे इंजीनियर हैं। इस सफल मिशन का हिस्सा बनना बहुत ख़ुशी की बात है। मुझे मंदिर जाना है। क्योंकि जो चमत्कार हुआ उसके लिए मैंने भगवान को धन्यवाद कहना है। हमने सिर्फ एक चमत्कार देखा है। ”
पीएम मोदी ने की बात
17 दिन बाद उत्तरकाशी सुरंग से बाहर निकले 41 मजदूरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन पर बात की। पीएम मोदी ने सभी मजदूरों को संकट से बाहर निकलने पर बधाई दी। एक मजदूर ने पीएम मोदी से फोन पर बात करते हुए कहा,” हम सब 17 दिन तक सुरंग में एक साथ रहे। हम शाम को टनल में टहलते थे। सुबह के समय योग करते। हम उत्तराखंड सरकार और सीएम पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद देते हैं। ”
सिलक्यारा सुरंग से सभी 41 श्रमिकों के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन पर पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा,” मैं हमेशा यही कामना करूंगा कि ऐसी आपदा दोबारा न आए। 41 मजदूरों द्वारा दिखाए गए साहस से पता चलता है कि किसी को कभी भी आशा नहीं छोड़नी चाहिए। “
RELATED POSTS
View all