स्टेज पर फैन ने महिला सिंगर विंका के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की,सिंगर ने जड़ी लातें Video

Singer Vinka: लाइव परफॉर्मेंस के दौरान महिला सिंगर से छेड़छाड़ करना एक फैन को बहुत महंगा पड़ गया। उसने सिंगर के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की लेकिन उसको बदले में लातें खानी पड़ी।

Singer Vinka: स्टेज पर फैन ने महिला सिंगर विंका के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की,सिंगर ने जड़ी लातें

महिला Singer Vinka ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान छेड़छाड़ करने वाले शख्स मंच से ही दो बार लात मार कर पीछे धकेल दिया। अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल यह घटना दक्षिणी सूडान की है। यहां युगांडा की एक महिला सिंगर वेरोनिका लगिया (Veronica Luggya) स्टेज से लाइव परफॉर्मेंस दे रही थी। इसी दौरान एक फैन स्टेज के पास आया और वह वेरोनिका लगिया के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश करने लगा। लेकिन विंका ने इस शख्स को सबक सिखाते हुए दो बार लाते जड़ी और अपना गाना भी जारी रखा।

ये भी पढ़ें,मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने जीता मिस यूनिवर्स 2020 का ताज,भारत की अदिलीन कास्टेलिनो तीसरे स्थान पर रही

ये भी पढ़ें,शोधकर्ताओं का दावा: कोरोना वैक्सीन लगवाने से 94 फीसदी कम होती अस्पताल में भर्ती होने की संभावना

इस वीडियो को ट्विटर पर @MBU ने साझा किया है ।

Lindaikejiblog की रिपोर्ट के अनुसार वेरोनिका लगिया एक बच्चे की मां है। वह पिछले सप्ताह ईद के मौके पर युगांडा के दक्षिणी सूडान में कई परफॉर्मेंस देने के लिए आई थी। इन्हीं में से एक कार्यक्रम के दौरान विंका को एक फैन ने लाइव  परफॉर्मेंस देते समय पकड़ने की कोशिश की। जिसका वेरोनिका लगिया ने लातें जड़ कर जवाब दिया। महिला सिंगर की इस हिम्मत की दुनिया दाद दे रही है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top