Site icon 4pillar.news

Sonakshi Sinha ने पति Zaheer Iqbal पर लुटाया प्यार, बर्थडे पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर दी बधाई 

Sonakshi Sinha ने पति Zaheer Iqbal के बर्थडे लुटाया प्यार

Sonakshi Sinha

Sonakshi Sinha ने अपने पति Zaheer Iqbal के बर्थडे पर कुछ रोमांटिक सी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। इन तस्वीरों में सोनाक्षी अपने जहीर को…

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) कुछ महीनों पहले ही शादी के बंधन में बंधे है। वहीं अब शादी के बाद जहीर का पहला बर्थडे है। ऐसे में सोनाक्षी ने अपने पति का बर्थडे खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस खास मौके पर सोना अपने पति  पर खूब प्यार लुटाते नजर आई। वहीं सोशल मीडिया पर भी उन्होंने कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।

Sonakshi Sinha ने Zaheer Iqbal के बर्थडे पर शेयर किया ये पोस्ट

दरअसल हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में दोनों साथ में मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे है। दूसरी फोटो में दोनों को मैचिंग ऑउटफिट पहने ट्विनिंग करते देखा जा सकता है। वहीं अगली दो फोटोज में एक्ट्रेस जहीर को किस करते नजर आ रही है। इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए एक खास नोट भी लिखा है।

सोनाक्षी ने लिखा, “तुम्हारी माँ के बाद, मैं सबसे ज्यादा खुश हूँ कि तुम्हारा जन्म हुआ। इससे भी ज्यादा खुशी इस बात की है कि मैंने तुमसे शादी की। हैप्पी बर्थडे बेस्ट बॉय। आई लव यू।”

Sonakshi Sinha और जहीर ने जून में रचाई थी शादी

बता दे कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने इसी साल जून में अपनी शादी रजिस्टर की थी। वहीं शादी से पहले इस कपल ने करीब 7 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था। इस कपल ने काफी सादगी भरे तरीके से शादी रचाई थी, जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

यह भी देखें : सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर किया अपनी शादी का वीडियो, जहीर इकबाल की दुल्हन बनते ही इमोशनल हुई एक्ट्रेस 

Exit mobile version