NEET,JEE एग्जाम के लिए सोनू सूद की रिक्वेस्ट

सोनू सूद ने सरकार से NEET, JEE मुख्य परीक्षाओं को स्थगित करने का अनुरोध किया

NEET, JEE : इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने COVID 19 महामारी के दौर में सरकार से NEET और JEE Main परीक्षाओं को स्थगित करने का अनुरोध किया है।

सोनू सूद ने NEET, JEE मुख्य के लिए अनुरोध

कोरोना वायरस महामारी के दौर नीट और जेईई मुख्य परीक्षाओं को स्थगित करवाने के लिए देश भर के छात्र सरकार से लगातार अनुरोध कर रहे हैं। छात्र सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर हर दिन परीक्षाओं को पोस्टपोन करवाने के लिए कैंपेन चला रहे हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद केंद्र सरकार अपने फैसले पर अडिग है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षाओं को आयोजित करने की पूरी तैयारी कर ली है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने सरकार से कारण बताते हुए नीट और जेईई  मुख्य परीक्षाओं को स्थगित करने का अनुरोध किया है। ये भी पढ़ें:रील लाइफ का हीरो सोनू सूद बना प्रवासी मजदूरों का नायक,एक मैसेज पर पहुंचा रहा है घर

सोनू सूद: NEET, JEE मुख्य एग्जाम

22 मार्च 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कोरोना वायरस महामारी को देश से खत्म करने के लिए ताली थाली बजाने और टॉर्च मोमबत्ती जलाने की अपील की थी। देशवासियों ने पीएम मोदी के एलान का दिल से समर्थन करते हुए ,ताली थाली बजाई ,मोमबत्तियां और टॉर्च जलाई। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। बता दें,उस समय देश भर में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 300 के करीब थी और कोई मौत नहीं हुई थी। ये भी पढ़ें : सोनू सूद कोरोना वायरस काल में बेघरों और जरूरतमंदों की ऐसे कर रहे हैं मदद

NEET, JEE मुख्य के लिए सोनू सूद का ट्वीट

अब देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 33 लाख के करीब पहुंच गई है और और इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 59 हजार के करीब पहुंच चूका है। ऐसे में नीट और जेईई मेन परीक्षाएं करवाना छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ साबित हो सकता है। इसी को लेकर सोनू सूद ने ट्विटर के माध्यम से सरकार से एग्जाम पोस्टपोन करने की अपील की है। ये भी पढ़ें : सोनू सूद ने प्रवासी मजदूर की मदद करते समय कही ये ज़बरदस्त बात

COVID 19 का डर असली है

सोनू सूद ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा ,” NEET JEE परीक्षा में बैठने वाले बच्चे सुदूर इलाकों से आते हैं। बिहार के किसी गांव में बाढ़ है तो किसी जिले में पूरी बंदी है। हाँ, परीक्षा जरूरी है लेकिन उन युवा कंधों की हिफाजत भी उतनी ही जरूरी है।

पुरे विश्व में प्रकृति के सामने सब कुछ ठहर गया तो परीक्षा को भी कुछ वक्त के लिए टालना चाहिए। ” सोनू सूद के इस ट्वीट को लोग धड़ाधड़ रीट्वीट कर कर हैं। उनके ट्वीट पर कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है। अब तक 29 हजार रीट्वीट और 72 हजार से अधिक लाइक्स हो चुके हैं।

Comments

2 responses to “सोनू सूद ने सरकार से NEET, JEE मुख्य परीक्षाओं को स्थगित करने का अनुरोध किया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *