Site icon 4PILLAR.NEWS

Sunny Deol: ‘जाट’ की रिलीज से पहले खेतों में पहुंचे सनी देओल, कहा- ‘बैसाखी की तैयारी कर रहा हूँ’

Sunny Deol photos: 'जाट' रिलीज से पहले खेतों में पोज देते नजर आए सनी

Sunny Deol photos: सनी देओल जल्द ही फिल्म जाट में नजर आने वाले है। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है।

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जाट (Jaat) को लेकर चर्चा में बने हुए है। बता दे कि ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं जाट की रिलीज से पहले हाल ही में सनी ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होने बताया कि वे तैयारी कर रहे है।

खेतों में पोज देते Sunny Deol photos

दरअसल कुछ समय पहले ही सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ नवीनतम तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में उन्हें गेहूं के खेतों के बीच देखा जा सकता है इस दौरान वे खेत के बीचोंबीच खड़े होकर पोज देते नजर आ रहे है। वहीं सनसेट का दृश्य भी मन मोह लेने वाला है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेता ने एक खास कैप्शन भी लिखा है। देओल ने लिखा, ‘जाट खेतों के बीच, तैयारी कर रहा है बैसाखी की।’

बीते साल रिलीज हुआ था जाट का टीजर

बता दे कि मेकर्स ने पिछले साल जाट फिल्म की घोषणा की थी। वहीं दिसंबर में इस फिल्म का टीजर जारी किया गया था। टीजर में सनी एकदम एक्शन अवतार में नजर आ रहे थे। जानकारी के लिए बता दे कि यह फिल्म इसी साल बैसाखी के मौके पर यानि 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तेलगु और तमिल भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।

सनी देओल की अन्य अपकमिंग फिल्में

जाट के अलावा भी सनी देओल की कई फिल्में पाइपलाइन में है। वे जल्द ही जेपी दत्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएँगे। बता दे कि इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी सहित कंई सितारे नजर आएँगे। इसके अलावा देओल के पास फिल्म ‘लाहौर 1947’ भी है। इस फिल्म में उनके साथ प्रीति जिंटा नजर आएंगी। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इसी साल जून में रिलीज हो सकती है।

Exit mobile version