Taskaree Movie Story Star Cast Review

Taskaree Movie: तस्करी वेब सीरीज, स्टोरी, स्टार कास्ट, रिव्यु

Taskaree Movie Story : तस्करी : द स्मगलर्स वेब हिंदी वेब सीरीज 14 फरवरी 2026 को Netflix पर रिलीज हो गई है। यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। जिसकी कहानी कस्टम डिपार्टमेंट के इर्द गिर्द घूमती है।

Taskaree: The Smuggler’s Web कहानी

वेब्स सीरीज की कहानी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कस्टम डिपार्टमेंट के इर्द-गिर्द घूमती है। इस वेब सीरीज में इमरान हाश्मी SP अर्जुन मीणा का किरदार निभा रहे हैं। जो एक ईमानदार, शांत, तेज-तरार्र कस्टम अधिकारी हैं। उनकी एलिट टीम का मिशन एक खास तरह की तस्करी को रोकना और अंतराष्ट्रीय तस्कर बड़ा चौधरी को गिरफ्तार करना है।

Taskaree Web सीरीज की कहानी अंतराष्ट्रीय स्तर पर फैली हुई है। जिसमे अल डेरा, अदीस अबाब, मिलान और बैंकॉक जैसे शहरों में स्मगलिंग के जाल को दिखाया गया है। हर सूटकेस, हर शिपमेंट और हर यात्री में राज छिपे होते हैं। यह एक हाई प्रेशर, इंटेलजेंस बेस्ड थ्रिलर है। जहां टीम को तस्करों से तीन कदम आगे रहना होता है। फिल्म की कहानी में कोई लाउड एक्शन नहीं है बल्कि टीम वर्क और स्मार्ट वर्क है।

तस्करी वेब सीरीज की स्टार कास्ट

  • Emraan Hashmi : Superintendent Arjun Meena  (लीड रोल )
  • Sharad Kelkar : अहम रोल
  • Zoya Afroz : सपोर्टिंग रोल
  • Amruta Khanvilkar
  • Mitali Kamanth
  • Nadishh Sandhu
  • Anurag Sinha
  • Anuja Sathe
  •  Jameel Khan
  • वीरेंद्र सक्सेना
  • फ्रेड्डी दारुवाला
  • हेमंत खेर आदि

क्रिएटर और निर्देशक

तस्करी वेब सीरीज के क्रिएटर नीरज पांडे हैं। इस वेब सीरीज का निर्देशन राघव जैरथ ने किया है। यह नीरज पांडे और शीतल भाटिया की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले क्रिएट हुई है।

Taskaree की रिलीज डेट

Taskaree वेब सीरीज 14 फरवरी 2026 को Netflix पर रिलीज हो चुकी है। टीजर दिसंबर 2025 में रिलीज हुआ था। ट्रेलर जनवरी 2026 की शुरुआत में रिलीज हुआ था।

Taskaree का रिव्यु

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज को सोशल मीडिया पर मिले जुले रिव्यू मिले हैं। इमरान हाशमी की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। नीरज पांडे की स्टोरीटेलिंग को सराहा जा रहा है। कई रिव्यू में इसे “गुड वाच” और मस्ट वाच बताया गया है। तस्करी के बजट की जानकारी पब्लिक नहीं की गई है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version