मशहूर टीवी अभिनेत्री लीना आचार्य का किडनी फेल होने से निधन हुआ

क्लास ऑफ़ 2020 एक्ट्रेस लीना आचार्य का किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया है । लीना आचार्य काफी समय से बीमार चल रही थी । अभिनेत्री के अकस्मात निधन से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर ।

टेलीविज़न अभिनेत्री लीना आचार्य का निधन हो गया है । इस खबर के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है ।उनका निधन किडनी फेल होने के कारण हुआ है । लीना आचार्य का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था । वह काफी समय से बीमार चल रही थी ।उनके निधन पर टीवी सितारे और उनके करीबी लोग काफी दुख व्यक्त कर रहे हैं ।

क्लास ऑफ़ 2020 धारावाहिक में उनके साथ सह-कलाकार रहे रोहन मेहरा ने शोक व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर लीना आचार्य की फोटो साझा की है ।रोहन ने लीना की फोटो साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा ,” भगवान आपकी आत्मा को शांति दे ,लीना मैम । पिछले साल हम इसी समय क्लास ऑफ़ 2020 की शूटिंग कर रहे थे । हमेशा याद रखूंगा ।”

लीना आचार्य ने ‘आपके आ जाने से’, ‘मेरी हानिकारक बीवी, ‘सेठ जी जैसे कईं टीवी सीरियल में अभिनय किया है ।लीना आचार्य ने ‘हिचकी’ फिल्म में भी अहम किरदार निभाया था ।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top