दक्षिण अफ्रीका में Corona लेकर कर चल रही Zoom मीटिंग में नेता की पत्नी बिना कपड़ों के खड़ी हो गई पीछे, फिर जानें क्या हुआ
अप्रैल 4, 2021 | by pillar
मीटिंग में मौजूद बाकी नेताओं ने उस नेता को बताया कि आपकी पत्नी बिना कपड़ों के सभी स्क्रीन पर नजर आ रही है जिसको लेकर वह बहुत शर्मिंदा है।
घटना दक्षिण अफ्रीका की है
कोरोनावायरस महामारी के दौर में ज्यादातर कामकाज घर से हो रहे हैं। इस दौरान सरकारी अधिकारियों और राजनेताओं की मीटिंग ज़ूम ऐप पर हो रही है, इसके अलावा पिछले साल भारत में कई विश्वविद्यालयों के परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही हुई थी। इसी कड़ी में जो मीटिंग के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं हुई है। जिसके लिए लोगों को शर्मिदगी का विषय बनना पड़ा।
कई बार हो चुकी हैं ऐसी गलतियां
पिछले दिनों एक मामला सामने आया था जिसमें एक लड़की अपनी सहेली से जूम मीटिंग में माइक ऑफ करना भूल गई थी और अपने बॉयफ्रेंड के बारे में अंतरंग बातें कर रही थी। जिसको इस मीटिंग से जुड़े सभी लोग सुन रहे थे । अब दक्षिण अफ्रीका में भी ऐसी ही घटना घटी है। दक्षिण अफ्रीका से जो मामला सामने आया है ।उसमें कोरोनावायरस को लेकर चल रही मीटिंग के दौरान एक नेता की पत्नी नग्न अपने पति के पीछे खड़ी हो गई। मीटिंग में मौजूद बाकी नेताओं और सांसदों ने उस नेता को उसी दौरान बताया कि आपकी पत्नी बिना कपड़ों के सबके स्क्रीन पर नजर आ रही है, जिससे वह बहुत शर्मिंदा है
दरअसल दक्षिण अफ्रीका में 23 पारंपरिक नेताओं की संस्था नेशनल हाउस ऑफ ट्रेडिशनल लीडर के एक सदस्य मंगलवार के दिन पूर्वी कैपटाउन में कोरोना से होने वाली मौतों के बारे में बात कर रहे थे, नेता वीडियो बता रहे थे कि कैसे पूर्वी केपटाउन में डॉक्टरों के साथ मिलकर वह काम कर रहे हैं । इसी दौरान अचानक उनकी पत्नी बिना कपड़ों के उनके पीछे दिखाई देने लगी। जैसे ही सबके स्क्रीन पर नेता की पत्नी नग्न दिखाई देने लगी तो सब ने टोका, कहा कि आपके पीछे खड़ी महिला ने ठीक से कपड़े नहीं पहने हैं। हम सब कुछ देख रहे हैं। क्या आपने उन्हें बताया नहीं कि मीटिंग चल रही है ?
RELATED POSTS
View all