
Priyanka Gandhi: कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसान ने रैली वाराणसी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है चुनाव की बात नहीं देश की बात है। यह देश भाजपा के पदाधिकारियों उनके मंत्रियों और उनके प्रधानमंत्रियों की जागीर नहीं है।
लखीमपुर खीरी कांड; वाराणसी में दहाडी Priyanka Gandhi
रविवार के दिन वाराणसी दौरे पर गई कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसान ने रैली को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला।
किसान आंदोलन की बात
प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा और किसान आंदोलन की बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री दुनिया के कोने कोने तक घूम सकते हैं। लेकिन अपने किसानों से बात करने के लिए अपने घर से मात्र 10 किलोमीटर दूर दिल्ली के बॉर्डर तक कहीं नहीं जा सकते?
सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं अजय मिश्रा के बेटे का बचाव
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए किसानों की बात करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा इस देश के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने अपनी गाड़ी के नीचे 6 किसानों की निर्ममता से कुचल दिया है और सब पीड़ित परिवार यह कहते हैं कि हमें मुआवजा नहीं न्याय चाहिए।
लेकिन हमें न्याय दिलाने वाला इस सरकार में नहीं दिख रहा है। यहां के मुख्यमंत्री मंच पर बैठे हुए उस गृह राज्य मंत्री का बचाव कर रहे हैं। जिसके बेटे ने लखीमपुर हिंसा की घटना की है। जो प्रधानमंत्री लखनऊ आ सकते थे। वह 2 घंटे की दूरी पर लखीमपुर खीरी नहीं जा सकते ? उन किसानों के आंसू पोछने के लिए?
प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि कोरोना काल के दौरान जरूरतमंदों पर ही कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि हाथरस केस में न्याय नहीं हुआ था।
किसान के बेटे सीमा पर देश की रक्षा भी करते रहे हैं
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि किसान के बेटे सीमा पर देश की रक्षा भी करते रहे हैं। देश को आजादी भी न्याय के सिद्धांतों के आधार पर ही मिली है। तमाम कृषि उपकरणों पर जीएसटी लगाने से भी किसान परेशान हुए हैं। देश में बेरोजगारी चरम स्तर पर पहुंच गई है।
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए
इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने बनारस के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। उस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जब दर्शन के लिए जाती हुई प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक सुरक्षाकर्मी महिला को गले लगाया।