Site icon www.4Pillar.news

भारत में कोरोनावायरस के कुल मामले 79 लाख पार,अब तक 119502 मरीजों की मौत

देश में 18 जुलाई के बाद कोरोनावायरस महामारी के सबसे कम मामले दर्ज हुए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 488 मरीजों की मौत हुई है।

देश में 18 जुलाई के बाद कोरोनावायरस महामारी के सबसे कम मामले दर्ज हुए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 488 मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 27 अक्टूबर मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस महामारी के कुल मामलों की संख्या 7946429 हो गई। देश में अब तक कोविड महामारी के कारण 119502 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना को मात ठीक होने वाले लोगों की संख्या 7201070 है।

भारत में 18 जुलाई के बाद पिछले एक दिन में पहली बार कोरोना वायरस के सबसे कम मामले दर्ज हुए हैं। पिछले एक दिन में 36470 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। 18 जुलाई को 34884 मामले सामने आए थे। इन्ही 24 घंटों में 488 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

भारत में इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus ) के सक्रिय मामले 625857 हैं। इन मरीजों का या तो अस्पताल में इलाज चल या फिर होम आइसोलेशन में हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार,जब से भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं तब से लेकर 26 अक्टूबर 2020 तक 10,44,20,894 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से 9,58,116 कोरोना परीक्षण कल किए गए। जिसमें 36470 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।

Exit mobile version