4pillar.news

भारत में कोविड 19 के कुल मामले 66 लाख पार,अब एक लाख से अधिक मौतें

अक्टूबर 5, 2020 | by

Total cases of Kovid 19 in India crossed 66 lakhs, now more than one lakh deaths

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 66 लाख पार कर गई है। भारत में अब तक कोविड महामारी के कारण एक लाख से भी अधिक मौतें हो चुकी हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 5 अक्टूबर सुबह की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 6623815 हो गए हैं। जिसमें से सक्रिय मामलों की संख्या 934427 है। वहीँ कोरोना वायरस महामारी की मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भारी उछाल देखने को मिला है। भारत में अब तक 5586703 मरीज ठीक हो चुके हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 74442 मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटे में कोरोना के कारण 903 मरीजों की जान जा चुकी है। भारत अब तक कोविड 19 महामारी के कारण 102,685 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीँ, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की 4 अक्टूबर 2020 की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में बीते कल तक कुल 79982394 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। अकेले 4 अक्टूबर को से 989860 सैंपल टेस्ट किए गए।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के कारण 5510 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावितराज्य महाराष्ट्र में 38084 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीँ,तमिलनाडु में 9784 मरीजों की मौत हो चुकी है।

RELATED POSTS

View all

view all