देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण एक 43,082 नए मामले सामने आए हैं । भारत में अब तक कोविड महामारी के कारण 135715 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 27 नवंबर शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 93,09,788 हो गए हैं । देश भर में अब तक 135715 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है ।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में COVID 19 के सक्रिय मामले 4,55,555 हैं । गुरुवार के दिन 39,379 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं ।जिसके बाद अब ठीक होने वालों की संख्या 87,18,517 हो गई है । बीते, एक दिन में कोरोना संक्रमण के 43,082 नए मामले सामने आए हैं और 492 मरीजों की मौत हुई है ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की 26 नवंबर की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में जब से कोरोना वायरस महामारी फैली है तब से लेकर 26 नवंबर 2020 तक 13,70,62,749 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं । जिनमें से 26 नवंबर को 11,31,204 सैंपल टेस्ट लिए गए हैं ।
देश के 35 राज्यों /केंद्र शासित प्रदेशों में से महाराष्ट्र ,आंध्र प्रदेश ,दिल्ली ,कर्नाटक और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने वा रहे हैं । पूरा ब्यौरा जानने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट पर क्लिक करें।
Be First to Comment