4pillar.news

COVID 19 के कुल मामले 73 लाख पार,अब तक 111266 मौतें

अक्टूबर 15, 2020 | by pillar

23529 new COVID 19 cases and 311 deaths reported in India in last 24 hours

COVID 19: देश भर में कोरोना वायरस महामारी के कारण अब तक 111266 मौतें हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 67708 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 7307098 हो गई है। अब तक देश भर में कोरोना वायरस महामारी के कारण 111266 मौतें हो चुकी हैं।

COVID 19 की रिपोर्ट

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 15 अक्टूबर की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में कोरोना वायरस महामारी के कुल मामलों की संख्या 7307098 हो गई है। भारत कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 812390 है। वहीँ, 6383441कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं/अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं। देश में 15 अक्तबूर तक 111266 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। 

मंत्रालय की ही रिपोर्ट के अनुसार 14 अक्टूबर को 67708 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। जिनमें से 680 मरीजों की मौत हो चुकी है।

COVID 19 के कुल आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की 14 अक्टूबर की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में जब से कोविड महामारी फैली है तब से लेकर गुरुवार तक कुल 91226305 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीँ गुरुवार के दिन 136183 कोरोना परीक्षण किए गए।

Coronavirus: भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड ब्रेक मामले

पिछले 24 घंटे में 81541 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। अब तक ठीक होने वाले कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6383441 पहुंच गई है। भारत में इस समय रिकवरी रेट 87.35 प्रतिशत चल रहा है। वहीँ डेथ रेट 1.52 प्रतिशत चल रहा है।

RELATED POSTS

View all

view all