भारत में COVID 19 के कुल मामले
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 77 लाख पार हो गई है। भारत में अब तक COVID 19 महामारी के कारण 116616 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 22 अक्टूबर 2020 गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले 715812 हैं। कोविड महामारी के कारण अब तक देश में 116616 मरीजों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि अब तक कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। भारत में अब तक 6874518 लोग इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं। बता दें,अभी तक कोरोना वायरस की कोई वैक्सीन नहीं बनी है।
भारत में पिछले 24 घंटे में 55839 नए मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटो में 702 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीँ,पिछले एक दिन में 79415 मरीज ठीक हो चुके हैं।
देश में कोरोना रिकवरी रेट 89.19 प्रतिशत चल रहा है। वहीँ सक्रिय मरीजों की दर 9.28 प्रतिशत चल रही है। यानि हर 100 कोरोना सैंपल टेस्ट में 9.28 प्रतिशत लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। डेथ रेट 1.51 प्रतिशत चल रहा है।
देश भर में अब तक 98670363 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से 1469984 कोरोना परीक्षण कल किए गए हैं। बता दें,भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का 77 लाख का आंकड़ा पार करने में 277 दिन का समय लगा है। वहीँ एक लाख तक पहुँचने में 110 दिन का समय लगा था।
Kanjhawala Incident:दिल्ली के सुल्तानपुरी की रहने वाली निधि कंझावला केस की मुख्य चश्मदीद मानी जा… Read More
Khan Sir: पटना वाले खान सर हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे।… Read More
Suryakumar Batting: सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ निर्णायक मैच में शानदार प्रदर्शन किया है।… Read More
Champion Mary Kom : साल 2012 में लंदन में ओलंपिक मैडल जीतने वाली महिला मुक्केबाज… Read More
Kanjhawala: दिल्ली के कंझावला एक्सीडेंट मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे… Read More
Big B अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने घर के बाहर आकर फैंस से मुलाकात… Read More