Site icon www.4Pillar.news

Solar Eclipse 2024: पूर्ण सूर्य ग्रहण आज, NASA के वैज्ञानिक करने जा रहे हैं बड़ा प्रयोग

Solar Eclipse 2024: पूर्ण सूर्य ग्रहण आज, NASA के वैज्ञानिक करने जा रहे हैं बड़ा प्रयोग

Solar Eclipse 2024: आज 8 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण के मौके पर NASA के वैज्ञानिक बड़ा प्रयोग करने जा रहे हैं। नासा के वैज्ञानिक सूरज ग्रहण के मौके पर तीन रॉकेट लॉन्च करेंगे। अमेरिकी अंतिरक्ष एजेंसी का मानना है कि ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

आज सोमवार के दिन पूर्ण सूर्य ग्रहण ( Total Solar Eclipse ) लगने  जा रहा है। चांद सूरज के सामने से गुजरेगा, इस दौरान करीब चार मिनट तक सूर्य पूरी तरह से ढक जाएगा  और आसमान में अंधेरा छा जाएगा। यह सूरज ग्रहण रात का समय होने के कारण भारत के किसी भी हिस्से में दिखाई नहीं देगा।

कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण ?

आज लगने वाले पूर्ण सूर्य ग्रहण को उतरी अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में देखा जा सकेगा। यह अब लगे पिछले सूरज ग्रहणों की तुलना में सबसे लंबी अवधि का पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। इस साल के सूरज ग्रहण के मौके पर अमरीका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिक पहली बार बड़ा प्रयोग करने जा रहे हैं। नासा की वेबसाइट के अनुसार, ग्रहण के दौरान आसमान में तीन रॉकेट लॉन्च किए जाएंगे।

सूरज ग्रहण पर नासा लॉन्च करेगा 3 रॉकेट

पूर्ण सूरज ग्रहण के दौरान नासा के वैज्ञानिक अमेरिका के वर्जीनिया अंतरिक्ष केंद्र से तीन साउंडिंग उपग्रह लॉन्च करेंगे। इसके लिए नासा ने तीन टीमों का गठन किया है। ये टीमें आसमान में 50 हजार फीट की ऊंचाई पर अंतरिक्ष में मौसम के रहस्यों का अध्ययन करेंगी। इस प्रयोग के लिए नासा ने WB-57 जेट विमानों को भी आसमान में छोड़ा है। सूर्य ग्रहण आज रात 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा। इस दौरान आसमान में 4 मिनट 11 सेकंड तक अंधेरा रहेगा।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, ग्रहण के दौरान कुछ मिनटों के अंतराल पर तीन रॉकेट आसमान में छोड़े जाएंगे। पहला उपग्रह पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने से कुछ देर पहले छोड़ा जाएगा। दूसरा रॉकेट ग्रहण के दौरान और तीसरा रॉकेट सूरज ग्रहण समाप्त होने के बाद छोड़ा जाएगा। ये तीनों रॉकेट ग्रहण से पहले, ग्रहण के दौरान और ग्रहण के समाप्त होने के बाद आसमान में मौसम में बदलाव का अध्ययन करेंगे।

नासा के अनुसार, दो टीमें सूरज के बाहरी वातावरण का अध्ययन करेंगी और तीसरी टीम पृथ्वी के अयनमंडल पर होने वाले मौसम के परिवर्तन का अध्ययन करेगी।

Exit mobile version