Animal Trailer: रणबीर कपूर के फैंस का इंतजार जल्द होगा खत्म, इस दिन रिलीज होगा फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर
Animal Trailer: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं अब इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट…
Animal Trailer Release Date: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ये फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। वहीं अब फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
कब रिलीज होगा रणबीर कपूर की Animal का Trailer ?
दरअसल हाल ही में ‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए ट्रेलर की रिलीज डेट के बारे में खुलासा किया है। संदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रणबीर संग एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ’23 नवंबर को ट्रेलर’
एक्साइटेड हुए फैंस
एनिमल के ट्रेलर की रिलीज डेट के सामने आते ही फैंस एक्साइटेड हो गए है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिख, ‘मैं ट्रेलर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूँ।’ एक ने लिखा, ‘हमें आप पर पूरा भरोसा है।’ एक ने लिखा, ‘इंतजार है अन्ना, 23 तारीख कब आएगी।’
1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
बात करें एनिमल फिल्म की रिलीज डेट कि तो यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के जरिए पहली बार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की जोड़ी दर्शकों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। रणबीर और रश्मिका के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल भी इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएँगे। अनिल ने इस फिल्म में जहां रणबीर के पिता का किरदार निभाया है। वहीं बॉबी देओल इस फिल्म नेगिटिव किरदार में नजर आएँगे।
यह भी पढ़े: रणबीर कपूर ने करवा चौथ पर छुए रश्मिका के पैर, रिलीज हुआ फिल्म Animal का दूसरा गाना ‘सतरंगा’