Site icon www.4Pillar.news

भारत में ट्विटर ब्लू टिक की शुरुआत, हर महीने देने होंगे 900 रुपए

Twitter Blue Tick Subscription: अमेरिकी मक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने भारत में पेड ब्लू टिक सर्विस की शुरुआत कर दी है। ट्विटर ब्लू टिक पाने के लिए हर महीने 900 रुपए देने होंगे।

Twitter Blue Tick Subscription: अमेरिकी मक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने भारत में पेड ब्लू टिक सर्विस की शुरुआत कर दी है। ट्विटर ब्लू टिक पाने के लिए हर महीने 900 रुपए देने होंगे।

ट्विटर पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू हो गई है। भारत में ट्विटर ब्लू टिक सर्विस के लिए वेब यूजर और मोबाइल यूजर के लिए अलग-अलग कीमतें तय की गई हैं। भारत में मोबाइल यूजर्स के लिए हर महीना 900 रुपए और वेब यूजर्स के लिए 650 रुपए प्रति महीना फीस रखी गई है।

पिछले साल टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को 44 खरीदा था। इसके बाद मस्क ने ट्विटर प्लेटफार्म पर कई बदलाव किए। मस्क ने पिछले साल ट्विटर ब्लू टिक सर्विस देने का एलान किया था। जिसके लिए यूजर्स को हर महीने सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी।

ट्विटर ने पिछले साल अमेरिका , ब्रिटेन , कनाडा , जापान , न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में ट्विटर ब्लू टिक सर्विस शुरू की थी। इन देशों में वेब यूजर्स को हर महीने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए 8 डॉलर देने होते हैं। वही, वार्षिक सब्सक्रिप्शन फीस 84 डॉलर रखी गई है।

भारत में हुई शुरुआत

भारत में भी अब ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सेवा की शुरुआत हो गई है। जिसके लिए वेब यूजर्स को हर महीने 650 रुपए और मोबाइल यूजर्स को 900 रुपए सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी। कंपनी की तरफ से बताया गया कि वार्षिक सब्सक्रिप्शन फीस 6800 रुपए है।

ब्लू टिक फीचर्स

ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर को चेक मार्क या ब्लू टिक भी दिया जाता है। यूजर्स को अपने ट्वीट एडिट करने का विकल्प मिलता है। यूजर 1080p वीडियो अपलोड कर सकता है। इसके अलावा यूजर्स को ट्विटर पर कम एड देखने को मिलेंगे। ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स 4000 अक्षरों तक की पोस्ट डाल सकते हैं।

Exit mobile version