Elon Musk को कंपनी खरीदने से रोकने के लिए Twitter ने लिया Poison Pill का सहारा

विश्व के नंबर एक अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर कंपनी को खरीदने की पेशकश की है। जिसके जवाब में ट्विटर के बोर्ड ने एक खास रणनीति का सहारा लिया है। इस रणनीति का नाम ‘जहर की गोली’ है।

टेस्ला कंपनी के फाउंडर एलन मस्क द्वारा ट्विटर के टेकओवर की कोशीश को रोकने के लिए ट्विटर बोर्ड ने बड़ा दाव चला है। मस्क की पेशकश पर बोर्ड ने Poison Pill का सहारा लिया है। दरअसल, ट्विटर ने कंपनी को खरीदने के लिए एलन मस्क की 43 बिलियन डॉलर के ऑफर के जवाब में शुक्रवार के दिन एक शेयरधारक अधिकार योजना को अपनाया है। जिसे जहर की गोली के रूप में जाना जाता है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार Poison Pill की रणनीति ट्विटर को नए शेयरों के साथ बाजार में बाढ़ लाने देती है। यह नीति मौजूदा शेयर धारकों को बोली लगाने के अलावा, उन्हें छूट पर खरीदने की अनुमति देती है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक बार एक साथ काम करने वाले व्यक्ति या समूह के लोग 15 फीसदी से अधिक शेयर खरीद लेते हैं तो कंपनी को टेकओवर करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बोर्ड से अनुमति लेनी पड़ेगी। ट्विटर की पाइजन पिल योजना 14 अप्रैल 2023 तक लागू रहेगी।

ये भी पढ़ें, Elon Musk ने ट्विटर को खरीदने के लिए 42 अरब डॉलर की पेशकश की

आपको बता दें ,एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए नकदी तौर पर 54.2 डॉलर प्रति शेयर खरीदने का ऑफर दिया था। मस्क ऊंचे ऑफर से निवेशकों से सीधे तौर पर जरूरी हिस्सेदारी खरीदने के रणनीति पर काम कर रहा है। इसी वजह से ट्विटर बोर्ड ने नई रणनीति को अपनाया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL 2025 Suspended: BCCI ने जारी किया स्टेटमेंट Amitabh Bachchan ने विक्की कौशल और कटरीना को दी शादी की बधाई Naxal Attack: जानिए कौन है छत्तीसगढ़ नक्सल हमले का मास्टरमाइंड हिड़मा Bajrang Punia बने विश्व के नंबर वन पहलवान India Pakistan Tension: PSL छोड़ स्वदेश लौटना चाहते है विदेशी खिलाड़ी Rohit sharma Retirement: रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात 1O Runs: बैंगलोर ने हैदराबाद को 10 रन से हराया