4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

सीमा हैदर को पूछताछ के लिए फिर ले गई यूपी एसटीएफ, जासूसी से जुड़ा है मामला

Seema Ghulam: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई Seema Ghulam Haider को UP STF फिर से पूछताछ के लिए ले गई है। सोमवार को आतंवाद रोधी दस्ते ने सीमा हैदर से 8 घंटे तक पूछताछ की थी।

Seema Ghulam हैदर को पूछताछ के लिए फिर ले गई यूपी एसटीएफ

पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर से उत्तर प्रदेश एसटीएफ की जांच पूरी नहीं हुई है। सोमवार एसटीएफ ने सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा से लगभग आठ घंटे पूछताछ की थी। जिसके बाद उन्हें देर रात छोड़ा।

आज मंगलवार सुबह एसटीएफ फिर से सीमा और सचिन को पूछताछ के लिए ले गई है। एसटीएफ ने ये कार्रवाई तब कि जब सोशल मीडिया पर सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका जताई गई। सोमवार को एसटीएफ ने सीमा हैदर और सचिन मीणा के अलावा सचिन के पिता नेत्रपाल सिंह से भी पूछताछ की। फिर उन्हें वापस भेज दिया गया।

यूपी एसटीएफ ने नोएडा के सेक्टर 94 में पहले तीनों से अलग-अलग पूछताछ की फिर तीनों को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने सीमा हैदर से तोड़े गए सिम कार्ड और वीसीआर कैसेट्स के बारे में भी पूछा है। जांच दल ने सीमा से जो सवाल किए हैं, वो नीचे देखें।

पूछे गए सवाल

  • क्या सीमा का चाचा या रिस्तेदार पाकिस्तान की सेना में है ?
  • क्या सीमा हैदर का भाई पाकिस्तान की सेना में है ?
  • चार फोन किस लिए थे?
  • पाकिस्तानी सिम क्यों तोडा ?
  • भारत में  कैसे दाखिल हुइ ?
  • कराची से नोएडा तक आने में किस-किस की मदद ली ?

इस तरह और भी कई सवाल सीमा हैदर से किए गए। एसटीएफ ने सचिन मीणा से भी सवाल किए। जैसे खुद को कम पढ़ी-लिखी बताने वाली सीमा हैदर को अंग्रेजी और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी कैसे है ? इतनी शुद्ध हिंदी कैसे बोल लेती है ? तीन देशों का बॉर्डर पार कर भारत आने की हिम्मत कैसे हुई ? सीमा हैदर इन्ही सवालों के कारण शक के घेरे में है। फ़िलहाल यूपी एसटीएफ सीमा और सचिन से पूछताछ कर रही है।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *